Gonda News: चोरी की रिवाॅल्वर के साथ युवक दबोचा
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 13 Jun 2023 10:53 PM IST
गोंडा। शहर के पोर्टरगंज पथवलिया एक घर से सोमवार को चोरी हुई लाइसेंसी रिवाॅल्वर के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामले में लाइसेंस धारक के बेटे ने नगर कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पोर्टरगंज पथवलिया निवासी सुमित शुक्ल ने बताया कि उनके पिता अनिल कुमार शुक्ल के नाम से लाइसेंसी रिवाॅल्वर है। आरोप है कि सोमवार को तुल्ला मुरावन पुरवा कोतवाली नगर का रहने वाला लाल नायक उनके घर आया था। परिवार के लोग काम में व्यस्त थे। इसी बीच मौका पाकर लाल नायक रिवॉल्वर चुराकर भाग गया। सुमित ने नगर कोतवाली में आरोपी लाल नायक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी लाल नायक को मंगलवार को महादेवा क्रॉसिंग के पास से चोरी की रिवाॅल्वर व बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चोरी, दुष्कर्म समेत सात मुकदमे दर्ज हैं।
[ad_2]
Source link