Gonda News: जेडी की गुहार, एसपी ने दी गाली, पुलिस से खतरा
[ad_1]
गोंडा। पुलिस महकमे में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बृहस्पतिवार की शाम पुलिस अधीक्षक और संयुक्त निदेशक (अभियोजन) के बीच रार से माहौल बदल गया। संयुक्त निदेशक (अभियोजन) राम अचरज चतुर्वेदी ने अध्यक्ष राज्य अभियोजन सेवा संघ को पत्र भेजकर पुलिस अधीक्षक पर गाली देने और धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं एसपी आकाश तोमर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर के निरीक्षण में अभियोजन इकाई में गंदगी होने और कई तरह की कमी होने पर सुधार की बात कहने का दावा किया है। दिन में लिखी चिट्ठी शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
एसपी ने बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय का निरीक्षण कर सफाई पर जोर दिया था। उस समय माहौल ठीक था, अचानक शाम को अभियोजन विभाग के जेडी के पत्र से खलबली मच गई। जेडी ने पत्र में लिखा है कि बृहस्पतिवार को एसपी कार्यालय के पास पहुंचे। उन्होंने माफिया और टॉपटेन अपराधियों की सूचना मांगी। इसके बाद भी उन्होंने कहा कि मुझे उच्च न्यायालय में तलब किया गया है, तुम क्या देखते हो। पैसा न मिलने पर गैंग चार्ट के अभिमत में आपत्ति लगाते हो। मैंने खंडन किया तो उन्होंने अपशब्द कहे और धमकाया कि मैं आपके उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजता हूं। इन बातों को लिखते हुए कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने कहा कि एसपी का यह अमर्यादित व्यवहार चिंतनीय व मानसिक उत्पीड़न पहुंचाने वाला है। इससे राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है। वहीं कार्यालय के अधिकारी दहशत में हैं कि किसी विवेचना में कोई कमी होने पर इंगित करने पर एसपी अमर्यादित व्यवहार कर सकते हैं। इससे विभागीय शासनादेश व सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन होगा। वहीं उन्होंने पत्र में ही दावा किया कि सभी अभियोजन अधिकारी अब विधिक अभिमत देने से इंकार कर रहे हैं।
निरीक्षण में मिलीं खामियों को दूर करने का दिया था निर्देश
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अभियोजन के जेडी के आरोपों का जवाब दिया। कहा कि अभियोजन कार्यालय के सामने काफी गंदगी व कबाड़ मिला। इन खामियों को दूर करने का निर्देश दिया था। इसके अलावा जेडी समेत अन्य अधिकारियों के गैरहाजिर होने पर चेतावनी पहले ही दी जा चुकी थी। बृहस्पतिवार को भी कई कर्मचारी अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर मिले और जेडी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। अब अपने बचाव में झूठा आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link