Gonda News: बकरी ने खा ली धनिया, मारपीट में सात घायल
[ad_1]
मसकनवा (गोंडा)। छपिया थाना क्षेत्र के महुलीखोरी मनीपुर ग्रांट गांव में बाहर सूखने के लिए रखी धनिया बकरी ने खा ली, इससे पड़ोसी आपस में भिड़ गए। इसमें एक पक्ष के छह व दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति चोटिल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज किया है।
महुलीखोरी मनीपुर ग्रांट निवासी दीपा बुधवार को बकरी चराकर वापस आ रही थी। रास्ते में पड़ोसी जुमई के घर के बाहर धनिया सूख रहा था। रास्ते से जा रही बकरी ने धनिया खा लिया। इस पर पड़ोसी ने बकरी के बच्चे को पकड़ लिया तथा दीपा की पिटाई कर दी। दीपा के भाई गोविंद चौहान ने बताया कि धनिया खाने से नाराज जुमई शांति व विनोद के साथ लाठी-डंडा और धारदार हथियार लेकर दीपा के घर आ धमके।
उक्त लोगों ने दीपा (13), उसकी माता रामकली (45), पिता बीशू चौहान (48), बहन सोनिया ( 27), अंतिमा (17), रीमा (15), को पीटकर घायल कर दिया। घायलों को सीएचसी छपिया ले जाया गया। जहां से रामकली व सोनिया को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
चौकी प्रभारी मसकनवा बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया की मां-बेटी दोनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। जबकि दूसरे पक्ष से शांति जख्मी हैं। चौकी प्रभारी ने बताया की एक पक्ष से बीसू तथा दूसरे पक्ष से शांति देवी ने तहरीर दी है।
[ad_2]
Source link