Gonda News: कुएं में उतराता मिला बुजुर्ग महिला का शव
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sat, 28 Oct 2023 06:00 PM IST
24 अक्तूबर से लापता थी सीमा, कुएं में पानी भरवाकर निकाला शवसंवाद न्यूज एजेंसी
नवाबगंज (गोंडा)। नवाबगंज थाना क्षेत्र के नारायनपुर चांईपुरवा गांव के समीप स्थित कुएं में शनिवार को एक बुजुर्ग महिला का शव उतराता मिला। गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुएं में पानी भरवाकर शव को बाहर निकलवाया। बुजुर्ग महिला 24 अक्तूबर से लापता थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव निवासी संजय निषाद शनिवार की सुबह गांव के एक बाग के पास धान की मड़ाई कर रहे थे। पास के कुएं में उन्हें एक शव उतराता दिखाई पड़ा। शोर पर गांव वालों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस बीच सूचना पर मौके पर पहुंची कोल्हमपुर चौकी की पुलिस ने कुएं में पानी भरवाकर शव को बाहर निकलवाया। सूचना पर माैके पर पहुंचे सुनील भारती निवासी खड़ौआ लोनियनपुरवा ने शव की शिनाख्त अपनी मां सीमा (60) पत्नी छेदी लाल के रूप में की। सुनील भारती ने बताया कि उनकी मां की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह बीते 24 अक्तूबर को घर से बाहर निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लाैटीं। काफी तलाश के बाद भी उनका पता नहीं चल सका था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link