Gonda News: छह लोग मिले कोरोना संक्रमित
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 26 Apr 2023 10:44 PM IST
गोंडा। कोरोना संक्रमण के बुधवार को छह नए मामले सामने आए हैं। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय में बुधवार को 72 मरीजों की जांच कराई गई। इसमें छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा जिला महिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, कोविड कंट्रोल रूम व 16 सीएचसी पर 614 लोगों की कोविड जांच कराई गई। इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 596 लोगों का सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट 48 घंटे बाद मिलेगी।
बुधवार को मिले नए संक्रमित मिलने के साथ सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 48 हो गई है। सभी मरीज होम आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकीय परामर्श से दवाएं ले रहे हैं। हालांकि एक बार दवा भेजने के बाद इनका हाल पूछने वाला कोई नहीं है। एक सप्ताह के बाद इन्हें स्वस्थ मान लिया जाता है। सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने कहा कि कंट्रोल रूम के जरिए सभी मरीजों की निगरानी की जा रही है। संक्रमण का प्रसार बढ़ रहा है, जिसके लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।
[ad_2]
Source link