Gonda News: नाजायज संबंध में हुआ सद्दाम का कत्ल

[ad_1]

सद्दाम की फाइल फोटो

गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र के बछईपुर चैनवापुर गांव में मंगलवार देर रात एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मां-बेटे समेत पांच के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रथमदृष्टया अवैध संबंध को लेकर हत्या की बात सामने आई है।

ग्राम बछईपुर चैनवापुर निवासी सद्दाम (30) की मंगलवार देर रात घर के पास ही चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता इदरीश ने बताया कि सद्दाम के गांव की ही एक महिला से छह-सात साल से नजदीकी थी। इसे लेकर महिला का बेटा व उसके दोस्त सद्दाम से रंजिश रखते थे। मंगलवार रात सद्दाम शौच के लिए गांव के समीप खेत की तरफ गया। वहां महिला, अपने बेटे व उसके दोस्तों संग पहले से घात लगाए बैठी थी। सद्दाम के खेत में पहुंचते ही इन लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया। इदरीश के मुताबिक बेटे के चीखने पर वह और सद्दाम की पत्नी के साथ गांव के लोग दौड़े तो उधर से एक महिला भागती हुई दिखी। इदरीश ने बताया कि टॉर्च की रोशनी में महिला का बेटा व उसके तीन दोस्त सद्दाम पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला करते दिखे। सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात की सूचना पर एएसपी शिवराज, सीओ सदर शिल्पा वर्मा, धानेपुर थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह व मोतीगंज थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार पहुंचे। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने भी जांच पड़ताल की। इदरीश की तहरीर पर पुलिस ने चंदा बानो, उसके बेटे सनवर व तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

सद्दाम की हत्या के बाद डाॅग स्क्वायड जांच करने पहुंचा। खोजी कुत्ता घटनास्थल को सूंघने के बाद धीरे-धीरे आगे बढ़ा। वहां से सीधे गांव की चंदा बानो के घर पहुंचकर कुत्ता तेजी से भौंकने लगा। जिस पर पुलिस ने यहां से दो लोगों को हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

सद्दाम के हत्यारोपी सनवर व उसके दोस्तों के मुंबई भागने की सूचना पुलिस को मिली है। इस पर पुलिस टीम ने उनका पीछा शुरू कर दिया। पुलिस की एक टीम लखनऊ तक पहुंच गई। जहां सुरागरसी के जरिए हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अभी हत्यारोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

[ad_2]

Source link