UP Nagar Nikay Chunav 2023: व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टा पर किया चुनाव का दुष्प्रचार, तो हो सकती है जेल
[ad_1]
होंगे गिरफ्तार
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
नगर निकाय चुनाव में सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन कलक्ट्रेट भे लेकर सभी तहसीलों में जबरदस्त भीड़ रही। प्रत्याशी अपनी जीत के लिए पूरा दमखम दिखा रहे हैं। प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया को भी अहम माना जा रहा है। ऐसे में यदि किसी शरारती तत्व ने दुष्प्रचार किया तो पुलिस उसे जेल का रास्ता दिखा देगी।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। सोमवार को एसएसपी की ओर से सोशल मीडिया में प्रचार के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसमें शरारती तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई है। एसएसपी ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक पोस्ट, लेख, फोटो, वीडियो आदि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालेगा या शेयर करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ग्रुप एडमिन भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे। इसके लिए एसएसपी ने साइबर सेल को सोशल मीडिया की निगरानी की जिम्मेदारी दी है। सभी थानाध्यक्षों को सूचना पर तत्काल पहुंचने और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत करने के लिए नंबर जारी किए हैं।
इन पर दे सकते हैं सूचना
- इंचार्ज साइबर सेल 7839876377
- पुलिस अधीक्षक ग्रामीण 9454401012
- पुलिस अधीक्षक नगर 9454401011
- पुलिस अधीक्षक अपराध 9454402810
- क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम 9454401239
- क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय 9454401240
- क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय 9454401241
- क्षेत्राधिकारी अतरौली 9454401244
- क्षेत्राधिकारी इगलास 9454401243
- क्षेत्राधिकारी खैर 9454401242
- क्षेत्राधिकारी गभाना 9454402803
- क्षेत्राधिकारी बरला 9454401245
- क्षेत्राधिकारी छर्रा 9454402801
- सिटी कंट्रोल रूम 9454402808
- ग्रामीण कंट्रोल रूम 9454402807
- एंटी क्राइम, चुनाव हेल्पलाइन 9454402817
- इंचार्ज चुनाव सेल 9412496765
[ad_2]
Source link