कौशांबी में सड़क हादसे में एक की मौत, 2 घायल: 2 बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत, 2 माह पहले हुई थी शादी

[ad_1]

कौशांबी6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कौशांबी में पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के दानपुर महावा गांव के समीप दो बाइक आपस में आमने-सामने से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायल युवकों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतक के घरवालों को सूचना दी है।

मंझनपुर थाना क्षेत्र के घना का पूरा के रहने वाला प्रवेश कुमार (28) पुत्र रामशरण के पिता किसान हैं। वह अपने पिता के काम में हाथ बंटाता है। 28 फरवरी को प्रवेश कुमार की शादी मझौली थाना पश्चिम शरीरा में हुई थी। वह शनिवार को अपनी ससुराल गया हुआ था। प्रवेश ससुराल से किसी काम को लेकर असाढ़ा आया था। वहां से वह करीब साढ़े 8 बजे रात ससुराल लौट रहा था। इसी बीच उसे कस्बे का एक अज्ञात युवक बाइक पर लिफ्ट मांग कर बैठ गया। उनकी बाइक दानपुर महुआ के पास पहुंची थी कि अचानक सामने से आ रही बाइक से तेज रफ्तार गति से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइकों के परखचे उड़ गए।

हादसे में प्रवेश कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उसकी गाड़ी में बैठा अज्ञात युवक घायल हुआ। दूसरी बाइक पर सवार पप्पू पुत्र धर्मराज निवासी जमुआ थाना करारी व अनुज पुत्र दुर्गा प्रसाद हाजीपुर थाना मंझनपुर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पश्चिम शरीरा पुलिस मौके पर पहुंची। लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल एम्बुलेंस के जरिए भेज दिया।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

घायलों का इलाज जारी
जिला अस्पताल के डॉक्टर वैभव केसरवानी ने पप्पू व अनुज को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। जबकि प्रवेश की गाड़ी पर बैठाकर अज्ञात युवक हादसे वाले गांव में ही किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
थाना प्रभारी पश्चिम शरीरा अविनाश तिवारी ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायलों को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। एक मृत व्यक्ति का शव कब्जे में लिया गया है। जिसकी शिनाख्त प्रवेश कुमार के रूप में की गई है। पर्स से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसके घर वालों को सूचना दी गई है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *