Gonda News: हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 03 May 2023 11:10 PM IST
गोंडा के मसकनवा-गौराचौकी मार्ग पर हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार। – संवाद
गोंडा। छपिया में मसकनवा-गौरा चौकी मार्ग पर बाइक सवार भीषण हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है। हादसा पास के पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हुआ है।
खोड़ारे के रमवापुर गांव निवासी नावेद (24) मंगलवार को वैवाहिक समारोह में मसकनवा बाजार गया था। साथ में बलरामपुर के सादुल्लानगर थाना क्षेत्र के उल्लाहपुर गांव निवासी गुलाम वारिस (26) भी था। बुधवार सुबह दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। तभी मसकनवा-गौरा चौकी मार्ग पर कार से बाइक की टक्कर हो गई। ठोकर तेज होने से नावेद और गुलाम वारिस बाइक से उछलकर सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। सूचना पर पुलिस ने दोनों को छपिया सीएचसी पहुंचाया। जहां डाॅक्टरों ने नावेद को मृत घोषित कर दिया। जबकि गुलाम वारिस की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, हादसे से कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। चालक मौके पर कार छोड़कर भाग गया।
हादसे की सीसीटीवी फुटेज देखकर लोग दांतों तले अंगुली दबा ले रहे हैं। बाइक सवार अपने बाएं से दाएं तरफ जा रहे थे। अचानक सामने से आ रही कार को देखकर हड़बड़ाने से हादसा हो गया। रफ्तार तेज होने से बाइक के साथ ही दोनों सवार हवा में उछल गए। हादसे में आसपास खड़े लोग भी बाल-बाल बचे। फिलहाल छपिया पुलिस छानबीन कर रही है।
[ad_2]
Source link