Gonda News: कुसुम योजना के तहत 115 किसानों को मिला सोलर पंप

[ad_1]

115 Farmers Got Solar Pumps Under Kusum Scheme – Gonda News – Gonda News:कुसुम योजना के तहत 115 किसानों को मिला सोलर पंप

<!– End













{“_id”:”65edfe840aa4f5e67c02c154″,”slug”:”115-farmers-got-solar-pumps-under-kusum-scheme-gonda-news-c-99-1-brp1003-107674-2024-03-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gonda News: कुसुम योजना के तहत 115 किसानों को मिला सोलर पंप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

115 farmers got solar pumps under Kusum scheme






बलरामपुर। कुसुम योजना के तहत चयनित जिले के 115 किसानों को रविवार को विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सोलर पंप का वितरण किया गया। इस अवसर पर कुशीनगर के महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किसानों को दिखाया गया।

विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक पल्टूराम व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी ने किया। विधायक ने किसानों के लिए संचालित कुसुम योजना की जानकारी दी। कहां कि सिंचाई में इस्तेमाल हो रही बिजली के बिल से किसानों को छुटकारा दिलाने के लिए कुसुम योजना के तहत अनुदान पर सोलर पंप दिए जाते हैं। उप निदेशक कृषि नरेंद्र कुमार ने बताया कि सोलर पंप के लिए 20 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुआ था। इसके तहत दो, तीन, पांच, सात व 10 हार्स पावर वाले सोलर पंप पर किसानों को अलग-अलग अनुदान दिए गए हैं।

इस दौरान सोलर पंप के लिए चयनित किसान कामनी कांत शुक्ल, बृजलाल, विमल कुमार श्रीवास्तव, सूरज लाल, हकीम, हनुमान, नानमून व भरतलाल को सदर विधायक ने प्रमाणपत्र प्रदान किया। उप निदेशक ने बताया कि कुसुम योजना के तहत जिले में 160 किसानों को अनुदान पर सोलर पंप वितरित किया जाना था। आवेदन पत्रों की जांच के बाद 115 किसानों को चयनित किया गया है। इन्हें अलग-अलग क्षमता वाले सोलर पंप अनुदान पर दिया जाएगा। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, ब्लाॅक प्रमुख राकेश तिवारी, जिला कृषि अधिकारी आरपी राना, श्याम बहादुर, एडीओ कृषि चंद्रेश कुमार व विकास चौधरी मौजूद रहे।



<!–

–>




<!–

पहले से ही सब्सक्राइबर हैं? Login

–>




© 2023-24 Amar Ujala Limited









[ad_2]

Source link