Gonda News: धरातल पर उतरे 415.35 करोड़ के उद्योग, 1851 पाएंगे रोजगार

[ad_1]

बलरामपुर। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से जिले में 415.35 करोड़ के उद्योगों का सोमवार को शिलान्यास किया गया। विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में निवेशकों को सम्मानित कर औद्योगिक विकास को रफ्तार देने का संकल्प दोहराया।

सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि उद्योगों की स्थापना से जिले के 1851 युवाओं को रोजगार मिलेंगे। इसके साथ ही अन्य रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

इसके साथ जिले के तुलसीपुर, उतरौला, गैसड़ी विधानसभा क्षेत्रों के ब्लाक कार्यालय पर में भी आयोजन का लाइव प्रसारण दिखाया गया।

जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने कहा कि जिले में औद्योगिक इकाईयों की स्थापना प्राथमिकता पर कराया जा रहा है। जल्द ही कुछ और उद्योग स्थापित होंगे।

बताया कि अब तक 312 निवेशकों ने 2002. 20 करोड़ के निवेश प्रस्ताव दाखिल किये हैं। जिसमें से 197 निवेशकों ने 1413.85 करोड़ के एमओयू यानि समझौता पत्र हस्ताक्षरित किये हैं।

जिससे 5830 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें। बताया कि इसमें से 53 निवेशकों के 415.35 करोड़ के निवेश प्रस्ताव अब धरातल पर आ गए हैं। इसके साथ ही अन्य को भी स्थापित किए जाने का प्रयास किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्या, उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडेय सहित करीब 150 उद्यमियों ने भाग लिया। इसके अलावा उतरौला में विधायक राम प्रताप वर्मा, गैसड़ी में पूर्व विधायक शैलेंद्र प्रताप सिंह बतौर अतिथि शामिल हुए।

बड़े उद्योगों से जिले को मिलेगा नया मुकाम

जनपद स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में मुख्य रूप से पांच निवेशकों की ओर से बड़े उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं। जिसमें लखीमपुर खीरी आरएनजी प्राइवेट लिमिट विवेकानंद ने बायोगैस का उत्पादन करने में 100 करोड़ का निवेश, उमेद ब्रिक फील्ड के बृजेश सिंह ने 31 करोड़ का निवेश, बाबा श्यामजी उद्योग के प्रोफेसर शशांक केसरवानी ने 31 करोड़ का निवेश राइस मिल लगाने के लिए, मलिक सुपर मार्केट के अब्दुल रशीद मलिक ने 30 करोड़ का निवेश, मेसर्स अडानी एग्री लोजिस्टिक के अमित गर्ग ने 25 करोड़ का निवेश जनपद में किया है। इनके उद्योग जल्द ही जिले में शुरू हो जाएंगे।

[ad_2]

Source link