आजमगढ़ में नामांकन का अंतिम दिन कल: प्रत्याशी चयन को लेकर असमंजस में भाजपा, लखनऊ तक चला बैठकों का दौर नतीजा सिफर

[ad_1]

आजमगढ़13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आजमगढ़ निकाय चुनाव में नामांकन का अंतिम दिन कल, भाजपा ने अभी तक नही घोषित किए प्रत्याशी।

आजमगढ़ जिले में 11 मई को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरू कर दी है। निकाय चुनाव लड़ने वाले अन्य दलों के दावेदारों ने अपना नामांकन भी कर दिया है। ऐसे में नामांकन का अंतिम दिन कल 24 अप्रैल है। अभी तक भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा न किए जाने से दावेदार परेशान नजर आ रहे हैं। दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों का कहना है कि जिस तरह से नाम की घोषणा करने में पार्टी देर कर रही है इसका नुकसान पार्टी को उठाना पड़ सकता है। एक सप्ताह पूर्व जिले के दौरे पर आए आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन भी किया था। प्रत्याशियों के नाम की घोषणा को लेकर लखनऊ तक बैठकों का दौर चल चुका है पर अभी तक प्रत्याशी के नाम न घोषित किए जाने से प्रत्यासी सशंकित हैं।

चेयरमैन के लिए यह लोग कर रहे दावेदारी
जिले में होने वाले निकाय चुनाव के लिए आजमगढ़ नगर पालिका से दावेदारों की लंबी फौज है। भाजपा के दावेदारों की सूची में दीनू जायसवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, विनय प्रकाश गुप्ता, माला द्विवेदी, संतोष श्रीवास्तव, मयंक गुप्ता और रित्विक जायसवाल नीतू सिंह, संगीता तिवारी अपनी-अपनी दावेदारी में जुटे हुए हैं। नगर पालिका पद के लिए जहां समाजवादी पार्टी ने मुस्लिम समाज के सरफराज आलम पर भरोसा जताया है वहीं कांग्रेस ने ब्राहमण चेहरे पर दांव लगाया है। अब देखने वाली बात यह होगी की भाजपा किस प्रत्याशी पर अपना भरोसा जताती है। हालांकि सभी दावेदार अपनी मजबूत स्थिति की बात कर रहे हैं। जिले में यदि राजनीतिक समीकरण की बात की जाय तो जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर सपा के विधायक 2022 के विधानसभा चुनाव में जीते हैं। जबकि आजमगढ़ लोकसभा से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट से भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ चुनाव जीते हैं। ऐसे में उपचुनाव में भाजपा की विजय के बाद जिले में भाजपा से दावेदारों की संख्या बढ़ी हुई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *