गोंडा: टिनशेड को लेकर कहासुनी में फौजी ने पड़ोसियों पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, महिला की मौत

[ad_1]

soldier fired bullets at neighbors
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गली में टिनशेड लगाने को लेकर हुई कहासुनी के दौरान एक फौजी ने पिस्टल निकाल ली और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई और दूल्हा समेत छह लोग गंभीर रूप घायल हो गए। पुलिस आरोपी फौजी समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वारदात में प्रयुक्त पिस्टल जब्त कर गांव में फाेर्स तैनात की गई है।

छपिया थाना क्षेत्र के महुलीखोरी गांव निवासी बाबूराम जायसवाल ने बताया कि उनके तीन बेटों में सबसे छोटे अमनदीप उर्फ विक्की की मंगलवार को बरात जानी थी। इसकी तैयारी चल ही रही थी कि तभी घर के बगल गली में टिनशेड लगाने को लेकर पड़ोस के रहने वाले फौजी सीताराम उर्फ गब्बर परिजनों समेत लाठी-डंडे लेकर आ धमका। जब मना किया तो वह मारपीट और पथराव करने लगा।

आरोप लगाया कि इसी बीच गब्बर ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में उनकी समधन झिनपता उर्फ कलाईदेवी (58), छोटे भाई रामदेव जायसवाल (50), बेटे दीपक (29), बेटी पिंकी (17), भतीजा सत्यम (18) पुत्र रामदेव व पड़ोस के रामतीरथ यादव की बेटी लक्ष्य (13) घायल हो गए। दूल्हे अमनदीप को भी पैर में छर्रे लगे। घायलों को सीएचसी छपिया ले जाया गया जहां से मेडिकल कॉलेज ले जाते समय झिनपता उर्फ कलाईदेवी की रास्ते में मौत हो गई। रामदेव व दीपक को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया, जबकि पिंकी, सत्यम व लक्ष्य का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

[ad_2]

Source link