विश्व के 155 देशों की पवित्र नदियों के जल से राम मंन्दिर का जलाभिषेक आज, CM योगी भी हो सकते हैं शामिल
[ad_1]
हाइलाइट्स
155 देश के पवित्र जल से भगवान रामलला के जलाभिषेक की तैयारी
निर्माणाधीन स्थल पर 155 देशों से एकत्रित किए गए पवित्र जल को अर्पण किया जाएगा
अयोध्या. भगवान राम की नगरी अयोध्या में 155 देश के पवित्र जल से भगवान रामलला के जलाभिषेक की तैयारी की जा रही है. रविवार सुबह दिल्ली स्टडी ग्रुप के नेतृत्व में पाकिस्तान समेत दुनिया भर के 155 देशों के पवित्र जल से भगवान रामलला के प्रांगण में जलाभिषेक का कार्यक्रम होगा. जिसमें कई देशों के राजदूत, अप्रवासी भारतीयों के अलावा विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. दिल्ली स्टडी ग्रुप के अध्यक्ष और पश्चिमी दिल्ली के पूर्व विधायक विजय जौली ने बताया कि कार्यक्रम में कई विशिष्ट और अति विशिष्ट लोग शामिल होंगे. सुबह 10:00 बजे वैदिक ब्राह्मणों की मौजूदगी में 155 देशों से एकत्रित किए गए जल का पूजन अर्चन होगा.
उन्होंने बताया कि इस दौरान संत समाज की एक संगोष्ठी होगी और पूरे विश्व से एकत्रित किए गए जल पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा. साथ ही प्रसिद्ध कथा वाचक अजय भाई के द्वारा संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा और दोपहर 2:00 बजे भगवान रामलला के परिसर में जाकर भगवान राम लला का दर्शन कर निर्माणाधीन स्थल पर 155 देशों से एकत्रित किए गए पवित्र जल को अर्पण किया जाएगा. कार्यक्रम के आयोजक विजय जॉली की माने तो इस कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि कार्यक्रम में राजनाथ सिंह को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.
दिल्ली स्टडी ग्रुप के अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक विजय जौली ने बताया कि मणि पर्वत की शाखा गांव कथा भवन में सुबह 10:00 बजे आशीष वचन से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. पुणे के 9 वैदिक विद्वान मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. जिसके बाद विश्व के 155 देशों से एकत्रित किए गए जल पर एक फिल्म का प्रदर्शन भी होगा.
आपके शहर से (अयोध्या)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir
FIRST PUBLISHED : April 23, 2023, 10:32 IST
[ad_2]
Source link