Gonda News: तीन दिन में कम होंगे टमाटर के दाम
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 06 Aug 2023 11:37 PM IST
गोंडा। कीमतों में उछाल पाकर आमजन को आंख दिखा रहा टमाटर जल्द ही औकात में होगा। थोक व्यापारियों के अनुसार दो से तीन दिन के भीतर टमाटर की कीमत कम होगी। जिससे आम आदमी की थाली में फिर से टमाटर की पहुंच होगी। वहीं लौकी, कद्दू, हरी मिर्च सहित अन्य सब्जियों के दाम में भी तेजी से गिरावट आई है। यह अलग बात है कि मंडी से बाहर निकलते ही सब्जियों के भाव आसमान छूने लगते हैं। मंडी और फुटकर दुकानों पर सब्जियों की कीमतों में दोगुने तक का अंतर है।
करीब एक महीने से सब्जियों की कीमत में बढ़ोत्तरी से आम आदमी परेशान हो गया। अचानक बढ़ी महंगाई ने ऐसा सितम ढाया कि लोगों की थाली से सब्जियां दूर हो गईं। किसी के यहां सब्जी एक टाइम बनने लगी तो किसी के यहां पानी की मात्रा ज्यादा कर दी गई। फल एवं सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष हामिद अली राईनी व महामंत्री शहजादे राईनी ने बताया कि टमाटर का भाव कम हो रहा है। शनिवार को टमाटर 125 रुपये प्रति किलो रहा। अगले दो-तीन दिन में टमाटर की कीमतें और कम हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि फुटकर में लोग दोगुने दाम पर सब्जियां बेचते हैं, ये उचित नहीं है। सभी को इस पर ध्यान देना चाहिए।
[ad_2]
Source link