Gonda News: आ रहें हैं राम… उत्सव यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, राममय हुआ शहर

[ad_1]

बलरामपुर के श​क्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में कलश यात्रा निकालती महिलाएं।

बलरामपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में उत्सव का माहौल है। दुकानों पर भगवा टोपी, जय श्रीराम लिखे पटके व ध्वज की जमकर खरीदारी हो रही है। वहीं, 22 जनवरी को दिवाली मनाने के लिए पटाखों की भी जमकर बिक्री हो रही है। मंदिरों व घरों के साथ सरकारी कार्यालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। रविवार से ही लोगों ने पूजन, कलश यात्रा व रामकथा सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान कराने शुरु कर दिए हैं। कई स्थानों पर प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। बाजार में दुकानों पर रामधुन और भजन बजाए रहे हैं। जिससे बाजार का माहौल राममय हो गया है।

शहर भगवा झंडों से पटा

नगर पालिका की तरफ से रविवार को पूरे शहर में भगवा झंडे लगवाए गए। वीर विनय चौराहा, चौक, भगवतीगंज, आंबेडकर तिराहा व पहलवारा सहित सभी मार्गों पर झंडे लगाए गए हैं। साथ ही लोगों के घरों पर भी भगवान श्रीराम का ध्वज लहरा रहा है। इसी तरह तुलसीपुर, उतरौला, पचपेड़वा, गैसड़ी, रेहरा बाजार व पेहर बाजार आदि स्थानों पर भी भगवा झंडे लगवाए गए हैं। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने महराजगंज तराई कस्बा के चौक मंदिर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की।

जगह-जगह निकाली गई शोभायात्रा

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आ रहें हैं राम कार्यक्रम के तहत राम उत्सव यात्रा निकाली गई। हरैया सतघरवा के शिवपुरा बाजार में अरुण कुमार शुक्ला व रजत कसौधन की अगुवाई में श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई। पेहर बाजार के दुर्गा माता मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो सुंदरघाट कुआनों पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस अवसर पर अनिल शुक्ला, शानू सिंह, गुड्डू शुक्ला, मुन्नालाल व प्रताप सिंह व अन्य रहे। महदेइया बाजार के गुमड़ी में नवनिर्मित राधाकृष्ण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राम निवास वर्मा, झिनकू वर्मा, पवन कुमार, रामपाल वर्मा व श्रवण गुप्ता व अन्य मौजूद रहे। गौरा चौराहा में प्रभू श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई। पचपेड़वा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला जायसवाल के नेतृत्व में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई।

शक्तिपीठ में शुरू हुआ अखंड रामायण पाठ

तुलसीपुर के शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में रविवार को अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ। 22 जनवरी को पाठ की समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके अलावा शाम के समय मंदिर परिसर में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम होगा। इसी तरह झारखंडी मंदिर, बिजलेश्वरी देवी मंदिर, ज्वाला देवी मंदिर, हनुमानगढ़ी व राधा-कृष्ण मंदिर भगवतीगंज में भी दीपोत्सव मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

प्रमुख चौराहों पर लगवाई जा रही एलईडी

अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। इसके लिए नगर के वीर विनय चौराहा सहित सभी प्रमुख चौराहों पर एलईडी लगवाई जा रही है। तुलसीपुर व उतरौला में भी प्रमुख चौराहों पर एलईडी के माध्यम से लोगों को प्रभू श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।

[ad_2]

Source link