Gonda News: 65 हजार नकदी व आभूषण चोरी
[ad_1]
गोंडा। दीवार में नकब लगाकर घर में घुसे चोरों ने 65 हजार नकदी सहित लाखों रुपये के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने छानबीन कर कार्रवाई की बात कही है।
स्थानीय थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भटपी तुर्क पुरवा निवासी उमानाथ तिवारी भीषण गर्मी होने के कारण शुक्रवार रात परिवार सहित छत पर सो रहे थे। इसी बीच देर रात मकान के दक्षिण तरफ की दीवार में नकब लगाकर भीतर घुसे चोर कमरे के अंदर बक्से में रखे 65 हजार रुपये नकद, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, एक जोड़ी सोने के झाले, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी सोने की मटर माला, एक सोने का माला, चांदी की एक पाजेब, नौ बिछिया, एक जोड़ी पायल, चांदी के नौ सिक्के, नकदी से भरा गुल्लक आदि चुरा ले गए। वहीं, कमरे में रखे दो बक्से चोरों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिए। शनिवार सुबह परिवार के लोग जब सोकर उठे तब चोरी की जानकारी हुई। घर महिलाएं रो-रोकर बेहाल हैं।
उमानाथ तिवारी ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि जानकारी मिली है। पुलिस को मौके पर भेजकर जांच कराई जा रही है।
[ad_2]
Source link