Gonda News: किसानों की शिकायत पर पकड़े जाएंगे छुट्टा पशु
[ad_1]
गोंडा। रात-रात जागकर किसान अपनी आलू, गन्ने व गेहूं की फसलें बचा रहे हैं। उससे निजात दिलाने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में हुई किसान बंधु की बैठक में रणनीति तैयार की गई है। किसानों की शिकायत पर छुट्टा जानवर पकड़कर गोशालाओं में सुरक्षित किए जाएंगे।
बैठक के दौरान किसानों की ओर से खाद, बीज, सिंचाई, केसीसी, ऋण, विद्युत, गन्ना, सहकारी समितियां, छुट्टा पशु आदि को लेकर अपनी समस्याएं रखी गईं। उप कृषि निदेशक को समस्या समाधान के लिए निर्देश दिए गए हैं। वहीं कृषि विभाग, सिंचाई विभाग समेत विभागों की ओर से किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान जिला मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ठाकुर जी पांडेय से कहा कि किसानों की शिकायतों पर छुट्टा जानवर पकड़े जाएं। किसानों से अपनी फसलों का बीमा कराने, किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े खाते की ई-केवाईसी कराने की बात कही गई। डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि प्रत्येक महीने के तीसरे बुधवार को किसानों की समस्याएं सुनीं जाएगी। बैठक में उप निदेशक कृषि प्रेम कुमार ठाकुर समेत अन्य अधिकारी व किसान बन्धु उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link