Gonda News: पीएम मोदी के दौरे को लेकर बढ़ीं रेल अफसरों की धड़कनें

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sat, 16 Dec 2023 11:40 PM IST

नबाबगंज/गोंडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित रामनगरी अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। मोदी नए एयरपोर्ट एवं नई वंदेभारत ट्रेन की सौगात देंगे। इसी कार्यक्रम के मद्देनजर रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष व सीईओ जया वर्मा सिन्हा 19 दिसंबर को अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी। वह पूर्वोत्तर एवं उत्तर रेलवे की तरफ से कराए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगी। अध्यक्ष के दौरे को लेकर दोनों रेलवे के अधिकारियों की धड़कनें तेज हो गई हैं। इसके तहत शनिवार को सड़क मार्ग से पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने सभी ब्रांच अधिकारियों के साथ रामघाट हाल्ट एवं कटरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। 20 दिसंबर से पहले सभी कार्यों को पूरा कर लेने के निर्देश दिए।

अयोध्या में राम मंदिर के उद्धाटन से पहले पूर्वोत्तर रेलवे अयोध्या के निकट स्थित कटरा व रामघाट हाल्ट स्टेशनों को संवारने में जुटा है। रामघाट स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आठ करोड़ और कटरा शिवदयालगंज को ढाई करोड़ की लागत से बेहतर यात्री सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। दोनों स्टेशन पर चल रहे कार्यों में मल्टीफंक्शनल कांप्लेक्स, टिकट विंडो, खानपान के स्टाल, प्लेटफार्म अपग्रेडेशन, सरकुलेटिंग एरिया, बाउंड्रीवॉल, पे एंड यूज प्रसाधन के निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए। कटरा स्टेशन पर प्रतीक्षालय के आधुनिकीकरण, नए प्रसाधन का निर्माण, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेंच, वाटर हेड टैंक, प्रवेश द्वार आदि के कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया।

[ad_2]

Source link