Gonda News: एससीपीएम मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग छात्रा की पिटाई पर हंगामा, हाईवे जाम
[ad_1]
गोंडा। लखनऊ-गोंडा राजमार्ग पर स्थित एससीपीएम मेडिकल कॉलेज में कबड्डी मैच के दौरान छात्राओं के बीच हुए विवाद के बाद एक छात्रा की पिटाई कर दी गई।
इसे लेकर छात्र-छात्राएं बुधवार को सड़क पर उतर आए और नारेबाजी शुरू कर दी। गोंडा-लखनऊ हाईवे पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। इससे पांच किलोमीटर तक वाहनाें की कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र-छात्राओं को समझाकर मामला रफादफा कराया। इसके बाद आवागमन बवाल हो सका।
बुधवार को बालिका वर्ग में आयुर्वेदा व नर्सिंग की छात्राओं के बीच कबड्डी मैच का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस दौरान हार-जीत के दौरान छात्राओं के बीच कहासुनी हो गई।
देखते ही देखते मारपीट की नौबत का आ गई। इस दौरान दोनों छात्राएं आपस में भिड़ गईं। आरोप है कि नर्सिंग की छात्राओं ने आयुर्वेदा की छात्रा की पिटाई कर दी।
इस दौरान लोगों ने बीच-बचाव कराया। हालांकि दोबारा आयुर्वेदा की छात्रा ने अपने एक दोस्त को बुलाकर नर्सिंग छात्रा से मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि आयुर्वेदा की छात्रा के दोस्त युवक ने नर्सिंग छात्रा को सरेआम पीटा। शोर-शराबा सुनकर छात्राएं बीच-बचाव के लिए दौड़ी तो उनकी भी पिटाई कर दी गई।
इससे अफरातफरी मच गई। वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी युवक आदित्य गिरी मौके से भाग निकला। इसके बाद नर्सिंग की छात्राओं ने एक शिक्षक पर भड़काने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
45 मिनट तक थमे रहे वाहन
नर्सिंग की छात्राओं ने लखनऊ-गोंडा राजमार्ग जाम कर दिया। इस दौरान छात्राओं ने वी फॉर जस्टिस की नारेबाजी शुरू कर दी। 45 मिनट तक राजमार्ग को जाम रखा। गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। कई इमरजेंसी समेत ट्रक व बड़े वाहन दोनों तरफ फंस गए।
सीओ व कोतवाल ने संभाली कमान
मामला बढ़ता देखकर कोतवाल राजेश कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी विनय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने करीब आधे घंटे बाद किसी तरह छात्र-छात्राओं को शांत कराया। सीओ सिटी विनय कुमार सिंह ने बताया कि एससीपीएम प्रबंधन ने मामला सुलझा लेने का भराेसा दिलाया है।
एससीपीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक अजिताभ दूबे के अुनसार, नर्सिंग और आयुर्वेदा की छात्राओं में खेल के दौरान झड़प हो गई थी। जिसको लेकर नर्सिंग की छात्राओं ने टीम आयुर्वेदा से माफी मांगने की शर्त रखी। माफी न मांगने पर नर्सिंग की छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया। दस मिनट तक हाईवे जाम रहा। जाम की सूचना पर सीओ और कोतवाल मौके पर पहुंचे और जाम खुलवा दिया।
[ad_2]
Source link