बरसात : शहर से गांवों तक जलभराव से दुश्वारी
[ad_1]
गोंडा। जिले में रविवार देर रात शुरू हुई बारिश से सोमवार को स्कूलों में छुट्टी करनी पड़ी। बरसात ने सरकारी इंतजामात की पोल खोल दी है। शहरी से लेकर ग्रामीण इलाकों में नालियां चोक हैं। बारिश का पानी सड़क पर बह रहा है। बारिश के चलते सोमवार को धानेपुर में डीएम की नगर चौपाल स्थगित हो गई। जिले में 9.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मेडिकल कॉलेज परिसर समेत आवास विकास व धानेपुर नगर पंचायत व ग्रामीण सड़कों पर जलभराव हो गया।
छेदीपुरवा वार्ड में मेडिकल कॉलेज परिसर समेत शहर के 22 वार्डों में बारिश से जलभराव हो गया। मारुति चौराहे के पास बहराइच रोड के अलावा आवास विकास में भी जगह-जगह बारिश के दौरान लोगों को जलभराव से परेशान होना पड़ा। धानेपुर कस्बे में भी जलभराव की स्थिति नजर आई। वहीं रुपईहीह ब्लॉक के भुड़कुड़ी गांव के पास जलनिकासी की व्यवस्था न होने के चलते आसपास के कई गांवों के लोगों को आवागन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बालपुर विद्युत उपकेंद्र के पूरेसंगम निवासी मो. असलम ने बताया कि रविवार रात आठ बजे ट्रांसफार्मर जल गया। लाइनमैन को सूचना दी गई मगर वह अधिकारियों को सूचना देकर ट्रांसफार्मर बदलवाने के बजाय टालमटोल करते रहे। इससे परेशान होकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय के कंट्रोल रूम को जानकारी दी। आरोप है कि सोमवार देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। धानेपुर नगर पंचायत में भी चार घंटे से अधिक बिजली गुल रही।
नवाबगंज, वजीरगंज और तरबगंज में बारिश से लतावर्गीय सब्जी जैसे कद्दू व लौकी को अधिक नुकसान की आशंका है। जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ ने बताया कि खेत में जलभराव की स्थिति में लतावर्गीय फसलों को अधिक नुकसान की आशंका है। उन्होंने बताया कि धान व गन्ना की फसल के लिए बारिश काफी फायदेमंद है।
सोमवार सुबह बच्चे बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंचे। इसके बाद जिला प्रशासन ने नौ बजे रैनी-डे का अवकाश घोषित कर दिया। हालांकि, छुट्टी होने पर अभिभावकों को समय से पहले स्कूल पहुंचना पड़ा। उनका आरोप है कि समय रहते प्रशासनिक अफसरों ने निर्णय नहीं लिया है। जिसके चलते बच्चों के साथ ही उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
दो दिन से लगातार हो रही बारिश से रोडवेज बसों में यात्री घट गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, रोडवेज बसों से रोजाना 10 हजार से अधिक लोग यात्रा करते थे। मगर दो दिन में रोजाना करीब सात हजार यात्री ही सफर कर रहे हैं। लगातार बारिश के चलते गोंडा से लखनऊ-कानपुर के अलावा दिल्ली, बहराइच और उतरौला समेत अन्य रूटों पर यात्री घट गए हैं।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार हैं। गोंडा के साथ ही श्रावस्ती और बहराइच में भी भारी बरसात के अनुमान लगाए जा रहे हैं। गोंडा में पिछले 24 घंटे में 9.2 बारिश रिकॉर्ड हुई है।
[ad_2]
Source link