Gonda News: कोहरे की चादर में लिपटी रही दिसंबर की पहली सुबह
[ad_1]
गोंडा में शुक्रवार की सुबह कोहरे के बीच स्कूल जाती छात्रा।
गोंडा। दिसंबर महीने की पहली सुबह कोहरे की चादर ओढ़े रही। हर तरफ कोहरा ही कोहरा था। ठंड में इजाफा होने से लोगों को अलाव जलाना पड़ा। कोहरे में स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ काम पर जाने वालों को दिक्कतें हुईं। हालांकि, दोपहर में धूप खिलने से लोगों ने राहत महसूस की।
माैसम में बदलाव का सिलसिला बृहस्पतिवार को ही शुरू हो गया था। पूरे दिन बदली छाए रहने से लोगों को सर्दी बढ़ने का एहसास होने लगा था। शुक्रवार की सुबह कोहरा छाने के साथ मौसम ठंडा रहा। करीब नौ बजे तक कोहरा छाया रहा। शहर व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में कोहरे की चादर फैली रही। लोगों के गर्म कपड़े बाहर निकल आए और अलाव का भी सहारा लेने लगे। वहीं, सुबह काम से घर से बाहर निकलने वाले बच्चों व लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कोहरे में अनियंत्रित ट्रक पलटा
मनकापुर (गोंडा)। कोहरा के चलते शुक्रवार सुबह ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया। ट्रक चालक व खलासी ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान लोगों को जाम से जूझना पड़ा।
क्षेत्र के मनकापुर-नवाबगंज मार्ग पर टिकरी जंगल में स्थित रुदापुर सम्मय माता मंदिर के पास शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे बलरामपुर जिले के थाना सादुल्ला नगर के रहने वाले रमेश पांडेय का ट्रक बजाज चीनी मिल इटई मैदा उतराैला से वाया मनकापुर होते हुए कटरा कोयला लाने के लिए जा रहा था। इस बीच घने कोहरा के कारण टिकरी जंगल स्थित रुदापुर सम्मय माता मंदिर के पास सामने से आ रही ट्रक को साइड देते समय ट्रक सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया। किसी तरह चालक व खलासी ने कूद कर अपनी जान बचाई। दोपहर बाद क्रेन की मदद से ट्रक को गड्ढे से निकाला गया। ट्रक निकालते समय सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लगा रहा। कोतवाल राजकुमार सरोज ने बताया कि घटना की जानकारी है। कोई जनहानि नहीं हुई है।
[ad_2]
Source link