Gonda News: बाइक की टक्कर से अधेड़ की जान गई
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 09 Jun 2023 11:32 PM IST
गोंडा। मनकापुर में बाइकों की आमने-सामने टक्कर से दो लोग घायल हो गए। इनमें से एक अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। मोतीगंज क्षेत्र के राजापुर परसौरा निवासी राधेश्याम वर्मा (50) शुक्रवार को अपने पुत्र लवकुश वर्मा (16) के साथ बाइक से मनकापुर बाजार जा रहे थे। तभी ग्राम बैरीपुर रामनाथ स्थित पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही बाइक से इनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे राधेश्याम व लवकुश गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी लाया गया। जहां से डॉ. रवीश सिद्दीकी ने घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में राधेश्याम वर्मा ने दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार मौके पर बाइक छोड़कर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। दोनों बाइकों पर सवार तीनों लोगों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। कोतवाल चितवन कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को कोतवाली लाया गया है। पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link