Gonda News: शाॅर्ट सर्किट से रेडीमेड कपड़ों के गोदाम में आग

[ad_1]

गोंडा। शहर के भीड़भाड़ वाले ठठेरी बाजार में सोमवार की दोपहर रेडीमेड कपड़ों के गोदाम में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। करीब बीस फिट ऊंचाई तक धुआं व लपटे उठती रहीं।

सूचना पर बाजार के लोग जुट गए। दूसरी मंजिल पर आग होने के कारण अग्निशमन कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग बुझाने के लिए पांच फायर टेंडर के साथ ही एक छोटा वाहन लगाना पड़ा। करीब साढ़े चार घंटे के बाद लपटों पर काबू पाया जा सका। आग से 50 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

दयानंदनगर निवासी कैलाशनाथ गुप्ता की ठठेरी बाजार में रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। ग्राउंड फ्लोर पर दुकान चलाते हैं और पहली मंजिल पर परिवार रहता है। दूसरी मंजिल पर गोदाम बना रखा है।

इसमें कपड़े रखे जाते हैं। दोपहर करीब डेढ़ बजे शाॅर्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गई। धुआं उठता देख आस पड़ोस के लोग जुट गए। सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई और लोग आग बुझाने में जुट गए।

पानी और बालू डालने के साथ ही दुकान में लगे अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल करके लपटें नीचे दुकान तक नहीं पहुंचने दी। अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गया।

आग शाम छह बजे बुझाई जा सकी। आग बुझाने की कमान मुख्य अग्निशमन अधिकारी राम सुमेर त्रिपाठी, व द्वितीय अग्निशमन अधिकारी राम चरित्र तिवारी ने संभाली।

भीड़ हटाने में लगाने पड़े लगाने पर दस चौकी प्रभारी

भीड़ हटाने के लिए कोतवाल नगर समेत दस चौकी प्रभारियों को लगाना पड़ा। भीड़ की वजह से फायर टेंडर पहुंचने में दिक्कतें आ रही थीं। सूचना पर एसपी अंकित मित्तल, सीओ सिटी विनय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर कमान संभाली। आग बुझाने के दौरान एसपी मौके पर डटे रहे।

बलरामपुर और उतरौला से भी बुलाने पड़े फायर टेंडर

आग की लपटों को काबू में करने के लिए बलरामपुर और उतरौला से भी फायर टेंडर बुलाने पड़े। मुख्यालय के दो फायर टेंडर, एक हाई प्रेशर वाहन, मनकापुर से एक फायर टेंडर व बलरामपुर व उतरौला फायर स्टेशन से एक-एक फायर टेंडर बुलाने पड़े।

भीड़ हटाने को एसपी ने संभाला माइक

नगर कोतवाल राजेश सिंह बार-बार डंडा फटकार कर लोगों को भगा रहे थे। थोड़ी ही देर में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल भी दलबल के साथ पहुंचे गए। उन्होंने पहुंचते ही माइक संभाल लिया और लोगों से सहयोग की अपील की।

जल्दी बाहर आ जाओ, बढ़ रही है आग

गोदाम में लगी आग के बीच दुकान मालिक, आसपास के युवक व कुछ कर्मी सीढ़ी से प्रथम तल पर पहुंचे। जरूरी सामानों को बाहर निकाला। अंदर के सामान इधर-उधर किया जाने लगा। भीड़ में से आवाज आती रही कि जल्दी बाहर आ जाइए। आग बढ़ रही है। छत पर गए एक युवक की मां घर में रो रही थी। उसके साथी ने पहुंचकर कहा-जल्दी नीचे आ जाओ। तुम्हारी मां रो रही है। युवक नीचे उतरा और घर चला गया। गोदाम में आग लगने से ऊपर की दीवारें चटक गईं। छत भी कमजोर हो गई है।

38 मिनट में तय की तीन किमी की दूरी

हादसे की सूचना पर सिविल लाइंस स्थित अग्निशमन स्टेशन से मौके पर फायर टेंडर 38 मिनट बाद पहुंचा। इसे लेकर लोगों में नाराजगी रही। पर भीड़भाड़ के कारण फायर टेंडर को पहुंचने में काफी समय लगा। भीड़ हटाने में पुलिस को दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।

घटनाक्रम एक नजर में

— दोपहर 1.31 बजे आग लगी

— 1.51 बजे अग्निशमन दल को सूचना मिली

— 2.29 बजे पहुंचा फायर टेंडर

— 1.50 बजे आग बुझाना शुरू किया

— 2.00 बजे नगर कोतवाल मय पुलिस फोर्स पहुंचे

— 2.30 बजे क्षेत्राधिकारी नगर पहुंचे

— 2.40 बजे एसपी अंकित मित्तल पहुंचे

— 3.00 बजे मनकापुर से पहुंचा फायर टेंडर

— 3.30 बजे उतरौला से पहुंचा फायर टेंडर

— सायं 4.00 बजे बलरामपुर से पहुंचा फायर टेंडर

— 5.51 बजे आग पर पाया काबू

सूचना मिलते ही बिना देर किए कटी बिजली

घटनास्थल पर टीम ओटीएस कैंप कर रही थी। आग लगने के बाद काम बंद करना पड़ा। सूचना मिलते ही बिजली काट दी गई थी। – राधेश्याम भास्कर, अधिशाषी अभियंता

दूसरी मंजिल पर गोदाम में आग लगने के कारण बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। साढ़े चार घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। व्यवसायी से नुकसान का आकलन मांगा गया है। – रामचरित्र त्रिपाठी, अग्निशमन अधिकारी-द्वितीय

——————–

[ad_2]

Source link