Gonda News: टूटे स्लीपर पर दौड़ रहीं ट्रेनें

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Mon, 08 May 2023 12:01 AM IST

करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर टूटा स्लीपर। – संवाद

गोंडा। करनैलगंज रेलवे स्टेशन के ठीक सामने रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां टूटे स्लीपर की बिना हुक लगी रेल लाइन पर ट्रेनें दौड़ाई जा रही हैं।

करनैलगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के पास 200 मीटर के दायरे में ही छह से अधिक स्लीपर टूटे हैं। एक दर्जन से अधिक स्लीपर पर रेलवे लाइन को रोकने के लिए लगाया जाने वाला हुक निकला हुआ है। इसके बावजूद रेल लाइन पर सरपट ट्रेनें दौड़ाई जा रही हैं। रविवार सुबह ट्रेन के गुजरते समय कई यात्रियों की नजर टूटे स्लीपरों पर पड़ी तो सभी अवाक रह गए।

पीडब्ल्यूआई प्रखर शुक्ल ने बताया कि रेलवे लाइन के हुक और स्लीपर का प्रतिदिन जायजा लेकर खामियों को दुरुस्त करने के लिए की-मैन की ड्यूटी लगाई जाती है। पीडब्ल्यूआई का कहना है कि प्लेटफार्म के सामने ट्रेन 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही चलाई जाती है। ऐसे में यहां कोई खतरा नहीं है। पीडब्ल्यूआई ने टूटे स्लीपर व हुक दुरुस्त कराने की बात कही है।

[ad_2]

Source link