Gonda News: आपसी रार में अटक गया 6.59 करोड़ का विकास
[ad_1]
गोंडा नगर पालिका परिषद कार्यालय।
गोंडा। नगर पालिका परिषद गोंडा में चेयरमैन उज्मा राशिद व सभासदों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जनप्रतिनिधियों की आपसी रार के चलते नगर के विकास का पहिया थम गया है।
नगर पालिका के नए कार्यकाल की दूसरी बैठक में विगत 27 सितंबर को 6.59 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी तो मिली लेकिन अभी तक एक भी वार्ड में इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। नतीजतन वार्डों में गंदगी पसरी होने के साथ ही बिजली, पानी, जल निकासी व सीसी रोड की व्यवस्था मुकम्मल नहीं हो सकी।
चेयरमैन उज्मा राशिद का दूसरा कार्यकाल शुरू होते ही वो विवादों से घिर गईं हैं। 27 में से 18 सभासद लामबंद होकर चेयरमैन के विरोध में उतर आए हैं। नगर पालिका की पहली बैठक की खानापूर्ति तो हुई लेकिन 16 सितंबर को बोर्ड की दूसरी प्रस्तावित बैठक के पहले ही हंगामा शुरू हो गया। सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया जिससे बैठक स्थगित हो गई थी।
27 सितंबर को बैठक के बाद सभासदों ने अपने करीबियों को वर्क ऑर्डर देने व बिजली के सामान अधिक दर में खरीदने का आरोप लगाते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। विगत बुधवार को एक बार फिर सभासदों ने मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर नगर पालिका अध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए। आपसी लड़ाई के चलते नगर का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है।
बैठक में पास हुए थे ये प्रस्ताव
बैठक में विभिन्न वार्डों में इंटरलॉकिंग, जल निकासी, सुंदरीकरण, प्रकाश की व्यवस्था के 48 कार्यों पर तीन करोड़ 60 लाख 44 हजार रुपये खर्च करने का बजट प्रस्तावित हुआ था। इसी प्रकार ट्रैक्टर सहित अन्य उपकरण खरीदने के लिए दो करोड़ 98 लाख 96 हजार रुपये का बजट पास हुआ था।
अभी तक एक भी टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई
नगर पालिका अध्यक्ष का नया कार्यकाल शुरू हुए छह माह बीतने को है, लेकिन अभी तक एक भी टेंडर के लिए प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। विकास के नाम पर दुर्गा पूजा के दौरान तीन पत्थर नालियों पर रखा गया है और वर्क आर्डर पर कुछ काम हो रहा है।
– अनूप श्रीवास्तव, सभासद
फाइल डीएम के पास लंबित
बोर्ड बैठक में प्रस्तावित विकास कार्यों की फाइल डीएम के पास लंबित है। डीएम की संस्तुति मिलने के बाद जल्द ही टेंडर निकालना शुरू हो जाएगा। विरोध करने वाले सभासद चाहते हैं कि जिसने उन्हें वोट नहीं दिया है, वहां विकास कार्य न कराया जाय। लेकिन मैं भेदभाव नहीं करूंगी।
– उज्मा राशिद, चेयरमैन
[ad_2]
Source link