Gonda News: हिंसक घटनाओं पर रोक लगाएं, जातिवार जनगणना कराएं
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 26 Jul 2023 10:46 PM IST
सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन करते अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ता। – संवाद
गोंडा। अपना दल (कमेरावादी) ने जातिवार जनगणना कराने और मणिपुर में हिंसा पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर को सौंपा।
जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पटेल ने कहा कि भाजपा एक तरफ सामाजिक न्याय की बात करती है तो दूसरी तरफ जातिवार जनगणना में देरी करके वंचित समुदायों का हक मार रही है। उसका मकसद है कि समाज में असमानता बनी रहे। कहा कि जिस भी राज्य में भाजपा की सरकार है वहां महिला संबंधी अपराध चरम पर हैं। ज्ञापन में पूरे देश में जातिवार जनगणना तत्काल कराने, मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करने, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने, गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर सुभागपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कराने की मांग की है। इस दौरान प्रदीप कुमार वर्मा, बृजेश वर्मा, श्याम सुंदर प्रजापति, आशीष चौधरी, विजय भारती आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link