Gonda News: रैन बसेरों में होगा प्रदूषण मुक्त अलाव का इंतजाम
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 24 Nov 2023 12:45 AM IST
गोंडा।
जिले की चारों तहसीलों में ठंड से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से रैन बसेरों को सुधारा जाएगा। मेडिकल कॉलेज, जिला महिला अस्पताल, मेवातियान के आश्रय स्थल और बस स्टेशन पर समुचित इंतजाम किया जाएगा। वहीं करनैलगंज में पीडब्ल्यूडी डाक बंगला, धर्मशाला भौरीगंज रोड परसपुर और नगर पंचायत परिसर कटराबाजार में रैन बसेरे का इंतजाम होगा।
मनकापुर में नगर पंचायत सभागार के अलावा नगर पालिका परिषद नवाबगंज (धोबीघाट) में व्यवस्था होगी। मंगलवार के अमर उजाला माई सिटी के अंक में ””रैन बसेरे बदहाल, ठंड में कैसे गुजरेगी रात””
शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार रैन बसेरों को प्रदूषण मुक्त रखा जाएगा। यहां पर गैस अलाव का इंतजाम होगा। वहीं समन्वय के लिए अधिकारियों से सभी रैन बसेरों के निरीक्षण कर समुचित इंतजाम के अनुरोध किए गए हैं। इसके बाद शीतलहर के निजात पाने के लिए रैन बसेरे दुरुस्त किए जाएंगे। वहीं जरूरमंदों को पुराने कपड़े एकत्र कर मुहैया कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link