खेल को खेल की भावना से खेलें खिलाड़ी : बृजभूषण
[ad_1]
गोंडा में नंदिनीनगर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित क
नवाबगंज (गोंडा)। नंदिनी नगर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर स्पर्धा की शुरुआत की। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया और खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। एनसीसी के छात्रों ने सलामी देकर उनका स्वागत किया।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गांव में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन कराने की शुरुआत की है। इससे दूरदराज गांव के खिलाड़ियों को मंच प्रदान कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। मंगलवार को नवाबगंज व वजीरगंज ब्लॉक के खिलाड़ियों ने दौड़, लंबी कूद व अन्य खेलों में हिस्सा लिया।
सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता के निर्णायक भूमिका में जितेंद्र प्रताप झा, रजनीश चंद्र पांडेय, दिलीप सिंह, सुरेश चंद्र मिश्रा, वैभव सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, संदीप व अन्य शामिल रहे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि सुमित भूषण शरण सिंह, वजीरगंज ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज सिंह, चेयरमैन डॉ. सत्येंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ. बीएल सिंह, सांसद प्रतिनिधि सोनू सिंह, प्रशासक रामकृपाल सिंह, डॉ. शत्रुघ्न सिंह सहित कई मौजूद रहे।
इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम
पहले दिन वजीरगंज के 200 मीटर जूनियर बालिका दौड़ में ज्योति प्रथम, श्रेया सिंह द्वितीय व शिवानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर सीनियर बालिका दौड़ में रोमी प्रथम, साधना द्वितीय व मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर जूनियर बालिका दौड़ में करिश्मा प्रथम, शिवानी यादव द्वितीय व साधना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर सीनियर बालिका दौड़ में करिश्मा बानो ने प्रथम, साधना ने द्वितीय, गुड़िया मौर्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नवाबगंज ब्लाॅक के 200 मीटर जूनियर बालिका दौड़ में सोनी ने प्रथम, शिवानी द्वितीय व मनीषा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर सीनियर बालिका दौड़ में सुधा पांडेय ने प्रथम, सुनीता यादव ने द्वितीय नैंसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर जूनियर बालिका दौड़ में अनीता यादव प्रथम, ज्योति यादव द्वितीय व अंशू साहू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर सीनियर बालिका दौड़ में सुधा पांडेय ने प्रथम, सुनीता यादव द्वितीय व उमा निषाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वजीरगंज के 400 मीटर जूनियर बालक के दौड़ में परशुराम शुक्ला ने प्रथम, रवि यादव ने द्वितीय व राजू कनौजिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर सीनियर बालक के दौड़ में अमरीश कुमार ने प्रथम, अवनीश यादव ने द्वितीय, आनंद सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नवाबगंज ब्लाॅक के 400 मीटर जूनियर बालक के दौड़ में अजीत यादव प्रथम, अखिलेश यादव ने द्वितीय, दीपक यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
[ad_2]
Source link