Gonda News: अंतरिक्ष प्रयोगशाला में प्रशिक्षण ले रहे कंपोजिट स्कूल के बच्चे

[ad_1]

शिव कुमार सिंह

वजीरगंज (गोंडा)। गांव के सरकारी स्कूल में भी कल्पना चावला व राकेश शर्मा तैयार किए जा रहे हैं। ग्राम प्रधान ने अनोखी पहल करते हुए सरकारी स्कूल में अंतरिक्ष प्रयोगशाला का निर्माण कराया है। जहां स्पेस एकेडमी नोएडा के प्रशिक्षक बच्चों को विशेष प्रशिक्षण दे रहे हैं।

कंपोजिट स्कूल वजीरगंज में ग्राम प्रधान सुशील जायसवाल ने 15वें वित्त आयोग की धनराशि का उपयोग करवाते हुए अंतरिक्ष प्रयोगशाला का निर्माण कराया है। करीब सात लाख रुपये की धनराशि से यह प्रयोगशाला एक माह में बनकर तैयार हुई है। प्रथम चरण में बच्चों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण देने के लिए नोएडा के व्योमिका स्पेस एकेडमी के संस्थापक गोविंद यादव, वीएस अकादमी जालौर, राजस्थान से अंतरिक्ष वैज्ञानिक भरत कुमार वैष्णव व वीएस अकादमी नोएडा से नितिन कुमार प्रशिक्षित करने में जुटे हैं।

अंतरिक्ष प्रयोगशाला प्रशिक्षण में 12 बच्चियां व सात बच्चे शामिल हैं। अगले एक वर्ष तक लगातार स्पेस अकादमी दिल्ली से बच्चों को ऑनलाइन क्लास दी जाएगी। ग्राम प्रधान सुशील ने बताया कि प्रयोगशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल व सीडीओ एम. अरुन्मौली की उपस्थिति में सोमवार को किया जाएगा।

एयरक्राफ्ट के साथ जटायु, गरुण व पुष्पक विमान के मॉडल

अंतरिक्ष प्रयोगशाला में अलग-अलग तरह के रोबोट, ड्रोन, रोवर को स्थापित किया गया है। यहां चंद्रयान, मंगलयान, रॉकेट, चेतक, पुष्पक, गगन, पवन, जटायु, गरुण, वायुयान, एयरक्राफ्ट का मॉडल भी रखा गया है। प्रशिक्षक कक्षा 5-8 के बच्चों को सूर्य व चंद्रमा के अध्ययन के लिए अलग-अलग टेलीस्कोप, रोबोटिक ट्रेनिंग, सेटेलाइट का ज्ञान, रॉकेट ट्रेनिंग व वायुयान को उड़ाने का ज्ञान दे रहे हैं।

अंतरिक्ष के रहस्य जानेंगे बच्चे

अंतरिक्ष प्रयोगशाला का निर्माण स्कूल में किया जाना अच्छी पहल है। इससे बच्चे अंतरिक्ष के रहस्यों से परिचित होंगे। अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में बच्चों का ज्ञान बढ़ेगा।

– हर्षित पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी, वजीरगंज

[ad_2]

Source link