Gonda News: संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादी गिरफ्तार

[ad_1]

मनकापुर में समाधान दिवस पर सुनवाई करतीं जिला​धिकारी नेहा शर्मा। -संवाद

गोंडा। संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को डीएम से शिकायत करने पहुंचे एक फरियादी को एसपी अंकित मित्तल ने स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। मनकापुर पुलिस ने फरियादी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया। पता चला कि इसी फरियादी ने पूर्व में चारागाह व तालाब पर कब्जे की शिकायत की थी। कब्जा हटाने पहुंची राजस्व टीम के सामने ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। जिसके बाद लेखपाल ने दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसी मामले में आरोपी होने की वजह से शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पहुंचे फरियादी को एसपी ने पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं तरबगंज, करनैलगंज व सदर तहसील में भी संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने शिकायतें सुनीं। इस दौरान राजस्व और योजनाओं का लाभ न मिलने की शिकायतें अधिक आईं। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर शनिवार को 154 फरियादियों ने गुहार लगाई।

मनकापुर तहसील में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम गुनौरा निवासी किशोर कुमार मिश्र डीएम नेहा शर्मा से फरियाद करने पहुंचे थे। डीएम ने किशोर का प्रार्थनापत्र एसपी अंकित मित्तल को सौंप दिया। जिसके बाद एसपी ने शिकायतकर्ता किशोर को ही पुलिस के हवाले कर दिया। किशोर का कहना था कि खलिहान, चारागाह और तालाब की पैमाइश के लिए पूर्व में अनुरोध किया था। राजस्व टीम पैमाइश करके कब्जा हटाने पहुंची तो विपक्षियों ने मारपीट शुरू कर दी। मगर लेखपाल ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था।

दलपतपुर निवासी राम अनुज ने खलिहान को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की। अशरफाबाद निवासी अमर कुमार ने निजी भूमि पर कब्जे की शिकायत की। भिटौरा निवासी घनश्याम वर्मा का मकान निर्माण नहीं होने दिया जा रहा है। ग्राम पंडितपुर निवासी दिव्यांग मनोज कुमार द्विवेदी ने आवास के लिए गुहार लगाई। ग्राम करोहामान के मोहम्मद उमर, ग्राम परसौना के चिन्नू ने जिलाधिकारी को अपनी फरियाद सुनाई है। इस मौके पर एसपी अंकित मित्तल, डीएफओ पंकज शुक्ल, सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा, पीडी चंद्रशेखर, डीपीआरओ लालजी दूबे, एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना, सीओ नवीना शुक्ला, तहसीलदार अखिलेश कुमार सहित जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

डीएम नेहा शर्मा ने संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की लंबी कतार देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए तो इतनी लंबी कतार नहीं लगेगी। डीएम ने कहा कि पूरी तैयारी के साथ क्षेत्र में जाएं और शिकायतों का तत्काल समाधान कराएं। वहीं, एसपी द्वारा शिकायतकर्ता को पुलिस के हवाले करने के बाबत सवाल पूछने पर कहा कि जांच का विषय है।

करनैलगंज संवाद के मुताबिक सीडीओ एम अरुन्मोली ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर 77 शिकायतें सुनीं। सीडीओ ने भूमि विवाद से संबंधित मामलों में राजस्व टीम को पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर तत्काल निपटारा कराने के निर्देश दिए। पुराने विवादों को भी दोनों पक्षों को बैठाकर समाधान कराने के लिए कहा। विकास कार्यों समेत आयुष्मान कार्ड बनाने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

तरबगंज संवाद के मुताबिक संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर एडीएम सुरेश सोनी से चकमार्ग सहित सरकारी व निजी जमीन पर अवैध कब्जे, योजनाओं का लाभ न मिलने, न्यायिक प्रक्रिया में देरी जैसे तमाम मामलों की शिकायतें की गईं। वजीरगंज करनीपुर निवासी रामावती ने बताया कि वरासत से लिए 1990 से चक्कर काट रहीं हैं। खिरिया मझगंवा के प्रमोद सिंह, नवाबगंज के जैतपुर निवासी अरुण कुमार व लिदेहना ग्रंट की गिरिजा ने भी वरासत के लिए अनुरोध किया। बरईपारा निवासी नीशू शुक्ला ने पति पर गुजारा भत्ता न देने का आरोप लगाया है। इस मौके पर एसडीएम भारत भार्गव, सीओ संजय तलवार, तहसीलदार अनीश सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link