Gonda News: दोषी सीनियर सेक्शन इंजीनियर पर हो कार्रवाई
[ad_1]
गोंडा के पीडब्ल्यूआई दफ्तर के पास सभा में मौजूद रेलकर्मी।
गोंडा। गोंडा से मनकापुर रेलखंड पर मोतीगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक स्ट्रेसिंग के दौरान हुए हादसे में सात ट्रैकमैन घायल हो गए थे। घटना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। एनई रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री केएल गुप्ता ने बृहस्पतिवार की सुबह पीडब्ल्यूआई दफ्तर में सभा करके रेलवे प्रशासन से दोषी सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इंचार्ज रेल पथ गोंडा) के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ ही जांच करने की मांग की है। उन्होंने एक सप्ताह में मांग पूरी न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।
गत दिवस मोतीगंज रेलवे खंड पर डाउन ट्रैक को तनावमुक्त करने के दौरान सात ट्रैकमैन घायल हो गए थे। जिसमें दो की हालत गंभीर हो गई थी। इस घटना के बाद एनई रेलवे मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन भी किया था। बावजूद इसके पीडब्लूआई दफ्तर के प्रभारी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इससे नाराज ट्रैकमैन सुबह दफ्तर के पास पहुंच गए। एनई रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री कन्हैया लाल गुप्ता ने कहा कि संबंधित पीडब्लूआई इंचार्ज के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ ही एक विशेष टीम से जांच कराने की मांग रेलवे प्रशासन से की है। एक सप्ताह में यदि मांग नहीं पूरी की जाती है तो वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। इसके पूर्व उन्होंने घायल कर्मचारियों से मुलाकात की। कहा कि पीडब्लूआई इंचार्ज द्वारा शोषण किया जाता है और रेलवे ट्रैक के नियम के विरुद्ध उनसे कार्य कराया जाता है। इसके बाद वह पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक से मिलने के लिए गोरखपुर रवाना हो गए। सभा में मंत्री मोहम्मद फरहान खान, राम नगीना, आबिद अली, अनिल कुमार, राजेंद्र कुमार, पवन शर्मा, जाहिद अली, गणेश कुमार गुप्ता, संतोष मिश्रा, दिनेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, जलील खान व आफाक अहमद उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link