Gonda News: आयुष्मान योजना से जुड़ेगे 52 नए अस्पताल
[ad_1]
गोंडा के बेलसर में आयुष्मान कार्ड बनाते कर्मी।
गोंडा। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों का उपचार करने के लिए 52 नए अस्पतालों को योजना से जोड़ा गया है। इनको मिलाकर अब 92 अस्पतालों में आयुष्मान के लाभार्थियों का मुफ्त उपचार हो सकेगा।
आयुष्मान योजना के तहत जिले के 12 लाख लोगों को मुफ्त उपचार के लिए चयनित किया गया है। अभी तक बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय, महिला अस्पताल, रेलवे अस्पताल व 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा 21 निजी अस्पतालों में मरीजों को गोल्डन कार्ड पर मुफ्त उपचार की सुविधा मिलती है। अब 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर भी आयुष्मान योजना के लाभार्थियों का उपचार होगा।
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने इन अस्पतालों को जोड़ने प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी केंद्रों पर एक-एक अतिरिक्त बेड की सुविधा दी जाएगी। यानि सभी पीएचसी पर अब चार बेड होंगे। इन अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के मरीजों के उपचार करने पर अतिरिक्त बजट भी दिया जाएगा। अस्पताल का लॉगइन आईडी व पासवर्ड जारी किया जाएगा। सभी अस्पतालों में कम से कम एक डॉक्टर की नियुक्ति अनिवार्य होगी।
14 हजार बुजुर्गों को भी मिलेगा लाभ
पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों में जिस परिवार के सभी सदस्य 60 साल की आयु पूरी कर चुके हैं, उनको भी योजना से जोड़कर पांच लाख रुपये के मुफ्त उपचार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। आयुष्मान भारत योजना के जिला सूचना प्रबंधक अंकित श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में ऐसे 13,995 सदस्य हैं, जिनके कार्ड में सिर्फ पति-पत्नी हैं और दोनों की आयु 60 साल से अधिक है। बुजुर्गों के घर जाकर उनका गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा।
आयुष्मान भारत योजना से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो को भी जोड़े जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जल्द ही औपचारिकता पूरी कर उन्हें योजना से संबद्ध कर दिया जाएगा। जिससे मरीजों को अतिरिक्त सुविधाएं मिल सकेंगी।
–डॉ. सीके वर्मा, एसीएमओ/ नोडल अधिकारी आयुष्मान
[ad_2]
Source link