Gonda News: टीवी से चिपके रहे क्रिकेट प्रेमी, हर बॉल पर दिखा रोमांच

[ad_1]

गोंडा के पोर्टरगंज में मेडिकल स्टोर पर भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मैच देखते लोग

गोंडा। भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइल मुकाबले को देखने के लिए शुक्रवार को जिलेभर में क्रिकेट प्रेमी टीवी व मोबाइल से चिपके रहे। देर रात तक हर बाॅल पर रोमांच दिखा। रोमांचक मैच को देख लोग तालियां पीटते नजर आए।

भाईदूज की छुट्टी व सेमीफाइनल का मैच होने के कारण दोपहर बाद शहर में लगभग सन्नाटा सा पसर गया। सरकारी कार्यालय बंद थे, लेकिन निजी कार्यालय व प्रतिष्ठानों में भी लोग दो बजे ही टीवी व मोबाइल पर मैच देखने लगे। कोई कंप्यूटर तो कोई मोबाइल पर मैच का लुत्फ उठाता नजर आया।

रोहित शर्मा, श्रेयस और विराट कोहली की धमाकेदार पारी को देख लोग झूम उठे। शहर के एलबीएस चौराहे पर लगभग सभी प्रतिष्ठानों में मैच का प्रसारण देखते मिले। कामकाज बंद कर लोगों ने भारत के जीत के लिए प्रार्थना की। पोर्टरगंज मोहल्ले में लोगों ने सामूहिक रूप से क्रिकेट का मजा लिया। आंबेडकर चौराहे पर कई निजी कार्यालयों में सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले का प्रसारण देखा गया। गांवो में बिजली कटने के कारण लोगों ने चंदा इकट्ठा कर जनरेटर की व्यवस्था की। क्रिकेट के दौरान युवा, बुजुर्ग, अधिवक्ता, व्यापारी, नेता सभी वर्गों ने भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए अपने ईष्टदेव से सेमीफाइनल जिताने की प्रार्थना की।

[ad_2]

Source link