Gonda News: मारकर फंदे पर लटकाने का आरोप, पुलिस चिता से उठा ले गई शव
[ad_1]
करनैलगंज (गोंडा)। संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत हो जाने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर सरयू घाट पर पहुंचे परिजन अंतिम संस्कार तैयारी में थे। इस बीच बीच घाट पर पहुंची पुलिस शव को चिता से जबरन उठा ले गई। जबकि परिजन इसका विरोध करते रहे।
मृतक प्रताप बहादुर उर्फ ननके (33) मूल निवासी कपूरपुर कोतवाली करनैलगंज के सगे भाई रामनरेश का कहना है कि उसका भाई प्रताप बहादुर गोंडा कोतवाली नगर के जोगी वीर बभनी कानूनगो में नेवासा पर रहता था। उनके घर के अगल-बगल रहने वाले कुछ लोग लगातार इसका विरोध करते थे। आए दिन मारपीट करते थे। सोमवार शाम करीब आधा दर्जन लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट की और कमरे में ले जाकर फंदे पर लटका दिया। इसको प्रताप बहादुर की बेटी प्रिया एवं उनकी पत्नी ने देखा। जिसकी शिकायत भी की गई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, बल्कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार शाम करीब 6 बजे पोस्टमार्टम के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग अंतिम संस्कार करने सरयू घाट करनैलगंज पहुंचे। इस बीच नगर कोतवाल राजेश कुमार सिंह, करनैलगंज कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को दोबारा पोस्टमार्टम कराने के लिए कहने लगे। परिजनों ने इसका विरोध किया फिर भी शव को चिता से उठाकर एक वाहन पर रख लिया और लेकर चले गए।
रामनरेश का कहना है कि उसके भाई के साथ हुई घटना को लेकर मृतक की लड़की बयान दे रही है। करनैलगंज कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ का कहना है कि पोस्टमार्टम व रिपोर्ट सही न होने के कारण शव को दोबारा पोस्टमार्टम कराने के लिए भिजवाया गया है।
[ad_2]
Source link