Gonda News: भगहरिया पंचायत भवन से भी गंदा है बीएसए दफ्तर
[ad_1]
{“_id”:”654bd5967e33f2d4ac0e6c36″,”slug”:”bsa-office-is-dirtier-than-bhaghariya-panchayat-building-gonda-news-c-100-1-gon1003-7342-2023-11-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gonda News: भगहरिया पंचायत भवन से भी गंदा है बीएसए दफ्तर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 09 Nov 2023 12:08 AM IST
गोंडा। जिस बीएसए दफ्तर से पूरे जिले के विद्यालयों में स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जा रहा है वही कार्यालय जनपद स्तरीय स्वच्छ कार्यालय प्रतिस्पर्धा-2023 में पिछड़ गया है। कटराबाजार विकासखंड के भगहरिया पूरेमितई पंचायत भवन को ए-ग्रेड तो बीएसए कार्यालय को डी-ग्रेड मिला है। पहले दो स्थानों पर जिला स्तरीय कोई भी कार्यालय अव्वल नहीं है।
सरकारी दफ्तरों में पहुंचने वाले लोगों को साफ और स्वच्छ माहौल उपलब्ध कराने के लिए आयोजित 45 स्वच्छ कार्यालय प्रतिस्पर्धा 2023 के नतीजे बुधवार को जारी कर दिए गए हैं। पंचायत भवन भगहरिया, नगर पालिका परिषद करनैलगंज समेत 11 कार्यालयों को जनपद स्तर पर ए ग्रेड प्रदान किया गया है। यहां स्वच्छता की स्थितियां दूसरे कार्यालयों की अपेक्षा में बेहतर पाई गई हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोंडा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय और बाल विकास परियोजना कार्यालय स्वच्छता के मानकों में सबसे निचले पायदान पर पाए गए हैं। इन्हें डी ग्रेड मिला है।
डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि अगर दो महीने में सूरत नहीं बदली तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं श्रीलाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. रविंद्र कुमार पांडेय और उनकी टीम ने 29 और 30 सितंबर को सभी कार्यालयों में जाकर स्वच्छता के मानकों के आधार पर मूल्यांकन किया है। जिसके आधार पर इन्हें ए, बी, सी और डी ग्रेड दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि रामगढ़ वनटांगिया ग्राम महोत्सव में प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
इन मानकों के आधार पर किया गया है मूल्यांकन
कार्यालयों में नियमित साफ-सफाई, नियमित कूड़े का निस्तारण, शौचालयों की साफ-सफाई और रखरखाव, प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक जैसे मानकों को शामिल किया गया था।
इनको मिला ए ग्रेड
– पंचायत भवन भगहरिया, पूरे मितई
– नगर पालिका परिषद, करनैलगंज
– डीआईईपीसी, गोंडा
– जिलाधिकारी कार्यालय
– डीपीआरओ ऑफिस, विकास भवन
– जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय
– जिला विद्यालय निरीक्षण कार्यालय
– कार्यालय उपकृषि निदेशक, कृषि भवन
– श्रीलाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज
– पंचायत भवन परसपुर
– कार्यालय, विकास भवन गोंडा
[ad_2]
Source link