Gonda News: खाद्य सुरक्षा विभाग ने 1100 क्विंटल मिठाई, 4000 लीटर तेल किया जब्त

[ad_1]

गोंडा। दीपावली पर्व के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अभियान तेज कर दिया है। टीम के सदस्य बाजार में बिक रहे सामानों की जांच कर रहे हैं। जहां खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग के साथ ही संदेह होने पर अस्थाई रूप से उनकी बिक्री पर भी रोक लगाई जा रही है। बुधवार को टीम के सदस्यों ने करीब 1,100 क्विंटल मिठाई व चार लाख रुपये कीमत के करीब चार हजार लीटर तिल व सरसों तेल को जब्त कर लिया है।

खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से बुधवार को जिले की कई बाजारों में टीम ने निरीक्षण व जांच किया। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त अजीत कुमार मिश्र ने बताया कि जानकी नगर से 480 किलोग्राम चूरन, 44 किलोग्राम स्वीट कॉर्न, 211 किलोग्राम व 390 किलोग्राम सोनपापड़ी जब्त की गई। करनैलगंज से 1560 लीटर तिल का तेल जिसकी कीमत एक लाख 56,000 रुपये और सरसों का तेल 2518 लीटर जिसकी कीमत 2,51,800 रुपये है, जब्त किया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी युगल किशोर, विनोद वर्मा, जय प्रकाश, संतोष कुमार, मनीष मल्ल आदि शामिल रहे।

[ad_2]

Source link