Gonda News: 5.83 लाख के घोटाले में प्रधान समेत तीन पर केस के आदेश

[ad_1]



इटियाथोक ब्लॉक के ग्राम दुल्हमपुर में विकास कार्यों में गड़बड़ी का आरोप डीएम ने शिकायत मिलने पर गठित की थी टीम, रिपोर्ट मिलने पर दिए आदेश

संवाद न्यूज एजेंसी

मुजेहना/गोंडा। इटियाथोक ब्लॉक की ग्राम पंचायत दुल्हमपुर के ग्राम प्रधान, सचिव व तकनीकी सहायक के खिलाफ मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा करने व शासकीय धन का दुरुपयोग करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसको लेकर डीएम ने बीडीओ को आदेश दिया है। मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों में 583798.20 रुपये शासकीय धन के दुरुपयोग का मामला सामने आया है।

जिले के इटियाथोक व धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दूल्हमपुर के रहने वाले मनोज कुमार यादव ने ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों में शासकीय धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर डीएम की ओर से गठित टीम ने जांच की। जांच में पाया गया कि मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों में 5 लाख 83 हजार 798 रुपये का दुरुपयोग किया गया है। जिस पर टीम ने जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी थी।

शनिवार को डीएम नेहा शर्मा ने इस मामले में ग्राम प्रधान ऊषा देवी वर्मा, तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी पंकज मौर्य व तकनीकी सहायक दिनेशदत्त शुक्ला पर एफआईआर दर्ज कराए जाने का आदेश बीडीओ इटियाथोक को दिया है। साथ ही धनराशि वसूली का भी आदेश दिया है। जिसमें सभी आरोपियों पर एक लाख 94 हजार 599 रुपये 40 पैसे वसूली की धनराशि तय की गई है।

डीएम का आदेश मिलने के बाद शनिवार को बीडीओ इंद्रावती की ओर से धानेपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी गई है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि उन्हें अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

[ad_2]

Source link