Gonda News: चार दशक पुराने भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव
[ad_1]
वजीरगंज (गोंडा)।
चार दशक पुराने भूमि विवाद को लेकर जलालपुर गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मामले की जानकारी होने के बाद एसडीएम तरबगंज भरत भार्गव मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे सहमत नहीं हुए। ऐसे में एसडीएम ने दोनों पक्षों पर पुलिस केस दर्ज करने का निर्देश दिया है।
जलालपुर गांव में एक पक्ष के प्रेमनाथ शुक्ल व दूसरे पक्ष के केदारनाथ मिश्र, शीतला मिश्र व विश्वनाथ मिश्र के बीच लगभग 10 मीटर परती भूमि का विवाद है। यह जमीन प्रेमनाथ शुक्ल के गाटा संख्या 135 व केदारनाथ मिश्र आदि के गाटा संख्या 140 के मध्य है। जिसे दोनों पक्ष अपना बताते हैं।
वर्तमान में आयुक्त, कमिश्नरी सहित उच्च न्यायालय व चकबंदी न्यायालय में भी वाद विचाराधीन है। दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ केस भी दर्ज करा चुके हैं। सात जून को प्रेमनाथ शुक्ल इसी मामले को लेकर वजीरगंज ग्राम पंचायत की पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। ऐसे में एक बार फिर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति है। मंगलवार व बुधवार को इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
एसएसआई धर्मेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि विवाद को बढ़ने से रोकने के लिए दोनों पक्षों के चक को धारा-145 सीआरपीसी के अंतर्गत कुर्क करने की कार्रवाई की संस्तुति न्यायालय एसडीएम को प्रेषित की जा चुकी है। दोनों पक्षों पर शांति भंग की कार्रवाई भी की गई है।
[ad_2]
Source link