Gonda News: इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण कार्य की गति धीमी

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Fri, 27 Oct 2023 11:24 PM IST

गोंडा के राजकीय इंजी​नियरिंग कॉलेज में नक्शा देखतीं डीएम नेहा शर्मा। 

गोंडा। जिलाधिकारी ने शुक्रवार को निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का अधिशाषी निदेशक प्रो. गोविंद पांडेय के साथ निर्माण कार्यों का जायजा लिया है। इस दौरान विद्युत वायरिंग में गड़बड़ी के अलावा काम की धीमी रफ्तार को लेकर कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर समेत इंजीनियरों से जवाब तलब किया है।

कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों ने बताया कि शासन से अवशेष बजट की मांग की गई है। अगस्त महीने में काम पूरा करने के लिए 4.01 करोड़ रुपये का बजट मांगा गया है। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि जल्द ही शासन से बजट अवमुक्त होने के बाद काम में तेजी आएगी। प्रो. पांडेय ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर में इंजीनियरिंग कॉलेज की कक्षाएं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकरनगर में शुरू हो गई हैं। अगले सेमेस्टर से स्थानीय स्तर पर कक्षाएं शुरू करने के लिए कवायदें चल रही है। शासन से अवशेष बजट के लिए अनुरोध किया गया है। जल्द ही जारी होने से निर्माण में तेजी आएगी।

[ad_2]

Source link