Gonda News: कंप्यूटर लैब न प्रशिक्षार्थी
[ad_1]
गोंडा। कौशल विकास केंद्रों पर प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति बेहद कम या शून्य पाई गई। वहीं मानक के अनुसार संसाधन भी नहीं मिले। ऐसे में युवाओं का कौशल विकास भगवान भरोसे है। जिले में कौशल विकास केंद्रों की जांच हुई तो सच्चाई सामने आई। बीडीओ व बीईओ की संयुक्त जांच में करीब 10 से ज्यादा केंद्रों पर अनियमितता मिली है। डीएम ने अनियमितताओं के संबंध में मिशन निदेशक को जांच रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की संस्तुति की है।
डीएम ने बीते 10 अक्तूुबर को वजीरगंज के हथिनाग स्थित कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान भारी गड़बड़ियां सामने आईं। ऐसे में सभी जगहों पर बीडीओ व बीईओ से जांच कराई गई। पंड़री कृपाल में फ्रंटलाइन ग्लोबल सर्विसेज के केंद्रों की जांच में कोई भी प्रशिक्षणार्थी मौके पर उपस्थित नहीं मिला। बिना अनुमति के केंद्र बंद पाया गया। मानक के अनुसार कंप्यूटर व लैब सामग्री नहीं मिली, प्लेसमेंट भी शून्य था। टेक्नो हॉरिजोन का संचालन कौशल केंद्र का संचालन बीएफपी इंटर कॉलेज परिसर हो रहा था। निरीक्षण के दौरान मौके पर कोई प्रशिक्षार्थी उपस्थित नहीं मिला। लैब व कार्यशाला में उपकरण कम पाए गए।
बलरामपुर रोड पर कंप्यूटर हाउस में 108 के सापेक्ष 68 प्रशिक्षणार्थी मिले, जिन्हें वर्दी व पाठ्य सामग्री नहीं वितरित की गई थी। मैक्स प्रो डिजिटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का संचालन ग्राम सिसहनी बभनान में हो रहा है। जांच रिपोर्ट के अनुसार संस्था संचालन के लिए आधारभूत संसाधन नहीं हैं। श्रीदेव बिल्डर्स एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड परसपुर में 15 के सापेक्ष एक कंप्यूटर पाया गया।
ट्राइब्स कम्यूनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड सदर तहसील के रुपईडीह ब्लॉक में संचालित है। केंद्र पर 108 के सापेक्ष 73 प्रशिक्षण प्राप्त करते मिले। वर्दी व सामग्री का वितरण नहीं किया गया था। प्रशिक्षणार्थियों को वर्दी व पाठ्य सामग्री का वितरण नहीं किया गया है। लॉरस एज्युटेक प्राइवेट लिमिटेड में 108 के सापेक्ष 52 लोग मिले। पीपुल्स जनरल एसोसिएशन वजीरगंज ब्लॉक में संचालित है। निरीक्षण के दौरान छात्रावास बंद पाया गया। केंद्र पर 10 प्रशिक्षणार्थी थे। महिला व पुरुष डॉक्टर का कोई अनुबंध नहीं था। ब्लूमिंग लाइफ मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निरीक्षण के दौरान 140 प्रशिक्षणार्थियों के सापेक्ष 53 प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए पाए गए।
[ad_2]
Source link