Gonda News: 840 करोड़ से मंडल में लगेंगे 12.5 लाख स्मार्ट मीटर
[ad_1]
बिजली का स्मार्ट मीटर। स्रोत: विद्युत विभाग
गोंडा। देवीपाटन मंडल में साधारण मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके लिए कार्यदायी संस्था नामित करने के बाद जल्द काम शुरू करने की तैयारी है। 840 करोड़ से मंडल के चारों जिलों में विद्युत उपभोक्ताओं के 12.5 लाख मीटर लगाए जाएंगे। इसके बाद जहां बिजली चोरी रोकने और तय समय पर भुगतान जमा करने में मदद मिलेगी तो वहीं उपभोक्ताओं को भी घर बैठे बिल जमा करने समेत अन्य सुविधाएं मुहैय्या होंगी।
देवीपाटन मंडल में करीब 14 लाख उपभोक्ताओं को साधारण मीटर से बिजली आपूर्ति की जा रही है। इतना ही नहीं तमाम प्रयासों के बावजूद भी समय पर बिल भुगतान करने और बिजली चोरी रोकने में दिक्कतें आ रही है। ऐसे में रिवैंप स्कीम के तहत 12.5 लाख उपभोक्ताओं के विद्युत मीटर स्मार्ट किए जाएंगे।
इसके लिए पावर कॉर्पोरेशन की ओर से कार्यकारी संस्था नामित कर दी गई है। पोलारिस स्मार्ट मीटरिंग प्राइवेट लिमिटेड को देवीपाटन मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुल 831 करोड़ रुपये की लागत से 2025 तक विद्युत उपभोक्ताओं के मीटर को स्मार्ट किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही नामित कार्यदायी संस्था के साथ एग्रीमेंट प्रक्रिया पूरी होगी।
मीटर तक आर्म्ड केबल से जोड़ने के लिए नौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
फीडर और ट्रांसफार्मर पर भी लगेंगे स्मार्ट मीटर
अधिकारियों ने बताया कि विद्युत फीडर और ट्रांसफार्मर पर भी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इससे विद्युत आपूर्ति और खपत दोनों का आसानी से पता लगाया जा सकेगा। विद्युत उपकेंद्रों के 454 फीडर और 62,992 ट्रांसफार्मर से होने वाली आपूर्ति को भी स्मार्ट मीटर से लैस किया जाएगा।
कहां कितने मीटर लगेंगे
जिला – स्मार्ट मीटर
गोंडा – 435865
बहराइच – 419285
बलरामपुर – 192458
श्रावस्ती – 202640
उपभोक्ताओं को भी होगी सुविधा
देवीपाटन क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए कार्यदायी संस्था नामित की जा चुकी है। 12.5 लाख साधारण मीटर को स्मार्ट में बदला जाएगा। इससे विद्युत चोरी रोकने व समय से बिल भुगतान के साथ उपभोक्ताओं को भी सहूलियतें मिलेंगी।
– दीपक अग्रवाल, मुख्य अभियंता
[ad_2]
Source link