Gonda News: जीएसटी रिटर्न शून्य दिखाने वाले कारोबारी जांच के घेरे में

[ad_1]

– राज्य कर विभाग गुपचुप करा रहा चिह्नित दुकानों की जांच

– खरीद-बिक्री की पुष्टि होने पर डिफाल्टर मानकर होगी कार्रवाई

संवाद न्यूज एजेंसी

गोंडा। जीएसटी की चोरी करने वाले कारोबारियों पर राज्य कर विभाग का शिकंजा कसने लगा है। इसके चलते ही विभाग की निगाहें जीएसटी रिटर्न शून्य दिखाने वाले कारोबारियों पर टेढ़ी हो गई है। विभागीय स्तर पर ऐसे दुकानदारों को चिह्नित कर उनकी गुपचुप जांच कराई जा रही है। इस दौरान खरीद व बिक्री की पुष्टि होने पर उन्हें डिफाल्टर मानते हुए कार्रवाई के घेरे में लाया जाएगा।

बड़ी संख्या में राज्य कर विभाग में पंजीकृत व्यापारी लंबे समय से शून्य जीएसटी रिटर्न दाखिल कर रहे हैं। ऐसे में विभाग की ओर से संबंधित दुकानों से हो रहे कारोबार पर अब गुपचुप नजर रखी जा रही है। इसके घेरे में गोंडा के साथ ही बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच जिलों के भी कई कारोबारी हैं। जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि दुकान संचालित पाए जाने के बावजूद खरीद व बिक्री के आधार पर शून्य रिटर्न दाखिल करना गलत है। ऐसे में संबंधित दुकान संचालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई तय होगी।

विभागीय अफसरों ने बताया कि यदि दुकान बंद कर दी गई है तो जीएसटी पोर्टल पर भी उसे बंद दिखाया जा सकता है, ऐसे में दुकानदार के लिए पंजीकृत फर्म से व्यापार करने में कठिनाई होगी। राज्यकर विभाग के कार्यपालक व ज्वाइंट कमिश्नर अजय लाल ने बताया कि शून्य रिटर्न फाइल करने वालों के बारे में गोपनीय तरीके से जानकारी जुटाई जा रही है। यदि फर्म में खरीद बिक्री पाई गई तो संबंधित पर नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई तय होगी।

[ad_2]

Source link