Gonda News: विसुही नदी में उतराता मिला लापता बुजुर्ग किसान का शव
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 22 Oct 2023 10:46 PM IST
रामनरायन। – फाइल फोटो
खोड़ारे (गोंडा)। थाना छपिया के सकदरपुर गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग किसान का शव रविवार की सुबह खोड़ारे थाना क्षेत्र के अगया घाट के समीप विसुही नदी में उतराता मिला। चार दिन पहले बुजुर्ग साइकिल से मुकदमे की पैरवी के लिए मनकापुर तहसील जाने के लिए घर से कहकर निकले थे। वापस नहीं लौटने पर बुजुर्ग के बेटे ने थाना छपिया में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है।
सकदरपुर गांव के रहने वाले अनिल कुमार ने बताया कि उनके पिता रामनरायन (65) का गांव के एक व्यक्ति से जमीन के विवाद को लेकर मुकदमा चल रहा है। उसी की पैरवी के लिए वे गत 18 अक्तूबर की सुबह दस बजे साइकिल से तहसील मनकापुर जाने के लिए घर से कहकर निकले थे। मगर देर शाम तक वापस नहीं लौटे। अनिल ने 20 अक्तूबर को थाना छपिया में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रविवार की सुबह महराजगंज ग्रांट साहबदीन पुरवा के कुछ बच्चे विसुही नदी के अगया घाट पर शौच के लिए गए थे। बच्चों ने नदी में शव उतराता देख प्रधान प्रतिनिधि रामतीरथ वर्मा को सूचना दी। सूचना पर ग्रामीणों के साथ अनिल भी मौके पर पहुंचा। उसने शव की अपने पिता के रूप में की। उसने जमीन विवाद में पिता की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। बताया कि कि उसके घर से पूरब दिशा में तकरीबन सात किलोमीटर दूर पिता का शव मिला है। जबकि घर से पश्चिम की ओर मनकापुर तहसील तकरीबन 30 किलोमीटर की दूरी पर है। आरोप लगाया कि पिता की हत्या कर शव को विसुही नदी में फेंक दिया गया। सूचना पर थाने की पुलिस संग फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
[ad_2]
Source link