Gonda News: नाराज ग्राम रोजगार सेवकों ने ब्लॉक में जड़ा ताला
[ad_1]
गोंडा। मानदेय न मिलने से नाराज ग्राम रोजगार सेवकों ने बृहस्पतिवार को झंझरी ब्लाॅक परिसर में ग्राम रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। नाराज ग्राम रोजगार सेवकों ने ब्लॉक गेट पर ताला जड़ दिया। एक घंटे तक चले हंगामे के बीच ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के आश्वासन पर रोजगार सेवक माने और ताला खोला गया। रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर मानदेय दिलाने की मांग की है।
ग्राम रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र के 92 ग्राम पंचायतों में 57 रोजगार सेवकों को बीते पांच महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। आरोप लगाया कि खंड विकास अधिकारी की ओर से जान बूझकर मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। ग्राम रोजगार सेवकों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मानदेय दिलाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में फूलचंद यादव, लक्ष्मी देवी, अफसाना खातून, रेखा, शत्रुघ्न प्रसाद, किशोरी लाल, अब्बास अली, अभिषेक सिंह आदि शामिल रहे। खंड विकास अधिकारी झंझरी मृत्युंजय यादव ने बताया कि ग्राम रोजगार सेवकों ने जो आरोप लगाया है, वह निराधार हैं। बजट मिलते ही मानदेय का भुगतान कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link