Gonda News: नवरात्र तक टला रोडवेज बसों का चक्काजाम
[ad_1]
गोंडा। मुकदमा वापसी की मांग पर अड़े रोडवेज कर्मचारियों का चक्काजाम का फैसला एक बार फिर टल गया है। रोडवेजकर्मियों ने बुधवार को निगम परिसर में सभा कर रणनीति तय की। कर्मचारियों ने न्याय मिलते तक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया। आधी रात 12 बसे से बसों के पहिए थाम देने का ऐलान किया। मगर देर शाम आरएम के समझाने और एएसपी के मुकदमा वापस लेने संबंधी आश्वासन पर नवरात्र तक के लिए आंदोलन टाल दिया गया।
25 अगस्त को नगर कोतवाली पुलिस ने रोडवेज परिसर से एक बस को ले जाकर सीज कर दिया था। जिसके विरोध में रोडवेजकर्मियों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था। नगर कोतवाली पुलिस ने 19 को नामजद करते हुए 35 रोडवेजकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने आरएम, एआरएम व एसपी से मिलकर मुकदमा वापसी की मांग रखी थी। एसपी ने मुकदमा खत्म कराने का आश्वासन भी दिया था। मगर मुकदमा वापस नहीं हुआ।
बुधवार को निगम परिसर में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर कार्य बहिष्कार का संकल्प लिया। जिसे देर शाम नवरात्र तक टालने का फैसला लिया गया। रवि प्रताप मिश्र, उमेश, बृजेश सिंह, विजय प्रताप सिंह, वेदप्रकाश ओझा, अमन सिंह आदि कर्मचारियों ने कहा कि मुकदमा वापस न लिया गया तो नवरात्र के बाद पुन: आंदोलन छेड़ा जाएगा।
[ad_2]
Source link