दोषियों को ऐसी सजा दिलाएं कि बने नजीर : डीएम
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 11 Oct 2023 11:35 PM IST
गोंडा। अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में बुधवार को डीएम ने निर्देश दिया कि गंभीर प्रकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलाई जाए। डीएम ने कहा कि अपराधी किस्म के लोगों को ऐसी सजा दिलाई जाए कि वह एक नजीर बने और यह संदेश जाए कि छोटा से छोटा अपराध करने पर भी कोई सजा से बच नहीं सकता।
डीएम ने कहा कि न्यायालय में साक्ष्य के लिए आने वाले गवाहों को शत-प्रतिशत परीक्षित कराया जाए और दोषमुक्त मामलों में नियमानुसार अपील की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। डीएम ने सभी अधिकारियों और शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि अभियोजन के कार्य को गंभीरता से लें। इस दौरान सीआरओ महेश प्रकाश, एडीएम सुरेश कुमार सोनी, एएसपी शिवराज, डीजीसीसी बसंत शुक्ल आदि उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link