Gonda News: गोंडा फर्स्ट क्लास, बलरामपुर व श्रावस्ती को चेतावनी
[ad_1]
गोंडा। स्वास्थ्य सेवाओं की मंडल स्तरीय समीक्षा में गोंडा सौ फीसदी खरा उतरा। बलरामपुर व श्रावस्ती जिले को कड़ी चेतावनी देकर सुधार का निर्देश दिया गया है।
अपर निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को स्वास्थ्य सेवाओं की मंडल स्तरीय समीक्षा की गई। एडी स्वास्थ्य डॉ. एचडी अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विभिन्न कार्यक्रमों की भौतिक व वित्तीय समीक्षा की। जिसमें नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, बाल स्वास्थ्य परिवार नियोजन, आरसीएच पोर्टल, ई-कवच फीडिंग, आयुष्मान भव अभियान, एचडब्ल्यूसी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, आरकेएस आदि कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। अपर निदेशक ने बताया कि नियमित टीकाकरण व ई-कवच फीडिंग में गोंडा की प्रगति शत-प्रतिशत है। दूसरे नंबर पर बहराइच 98 फीसदी, श्रावस्ती 74 फीसदी तथा बलरामपुर की प्रगति 72 फीसदी है।
एडी ने गोंडा की सराहना करते हुए बलरामपुर व श्रावस्ती को कड़ी चेतावनी देते हुए सुधार के निर्देश दिए हैं। एडी ने एफआरयू की क्रियाशीलता, लैपटॉप क्रय की स्थिति, आशाओं का भुगतान, हेल्थ वेलनेस सेंटरों की क्रियाशीलता, कायाकल्प योजना की समीक्षा भी की। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डॉ. जयंत कुमार के अलावा चारों जिलों के सीएमओ, लेखा प्रबंधक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, शहरी स्वास्थ्य परामर्शदाता, डीपीएम, डीसीपीएम व विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link