Gonda News: जांच में फर्जी निकली शिकायत, बर्खास्त रोजगार सेवक बहाल

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Thu, 05 Oct 2023 11:34 PM IST

मोतीगंज (गोंडा)। विकासखंड झंझरी अन्तर्गत घरवाजोत ग्राम पंचायत में तैनात रोजगार सेवक राजू के खिलाफ वार्ड सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर पर डीएम से रोजगार सेवक को हटाने की शिकायत की गई थी। शिकायत को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच सीडीओ को सौंपी थी। सीडीओ ने रोजगार सेवक के मामले को लेकर डीपीआरओ को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। शिकायत के बाद रोजगार सेवक को बर्खास्त कर दिया गया था। मगर डीपीआरओ की जांच में शिकायत फर्जी निकली, जिसपर उसको बहाल कर दिया गया।

डीपीआरओ लालजी दुबे ने बताया कि ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्यों के बयान दर्ज किए गए तो उन्होंने शिकायत करने की बात से इंकार कर दिया। वार्ड सदस्यों ने शपथपत्र देकर कहा कि उन लोगों ने रोजगार सेवक के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है। जांच में शिकायत फर्जी मिलने पर घरवाजोत के रोजगार सेवक राजू सोनकर को बहाल कर दिया गया। अब वह पूर्व की तरह ग्राम पंचायत में कार्य करेगा। रोजगार सेवक राजू ने अपना 14 माह का बकाया मानदेय दिलाने व फर्जी शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

एडीओ पंचायत झंझरी सतीश तिवारी ने बताया कि रोजगार सेवक के खिलाफ डीएम से शिकायत की गई थी। शिकायत फर्जी पाई गई। इसी आधार पर उसकी संविदा बहाल कर दी गई।

[ad_2]

Source link