Gonda News: नहर में मिले शव की परिजनो ने की शिनाख्त, हत्या का लगाया आरोप

[ad_1]

मनकापुर (गोंडा)। बीते रविवार को नहर में मिली लाश का पोस्टमार्टम होने के बाद लावारिश की दशा में पुलिस ने दफन करा दिया था। इसके बाद शव की शिनाख्त हो गई। अब परिजन अपने बेटे का शव पाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।

कोतवाली क्षेत्र के धुसवा के टीकापुरवा के निकट सरयू नहर में एक युवक का शव रविवार को पाया गया था। तीन-चार दिन पुराना शव था और तेज बहाब के कारण दूर से बहकर चला आया था। जिसको कोतवाली मनकापुर पुलिस ने अज्ञात मानते हुए शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया था।

अब पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण गला दबाकर हत्या निकल जाने पर पुलिस की जांच तेज हो गई है। वहीं, मृतक की पहचान मनोज कुमार गोस्वामी (30) पुत्र राम बचन गोस्वामी निवासी ग्राम बेनी प्रसाद पुरवा थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच के रूप में हुई है। वृहस्पतिवार को परिजन बहराइच से मनकापुर में शव मिलने वाले नहर स्थान को देखने पहुंचे। मृतक मनोज के पिता ने फोन पर बताया कि बेटा 29 सितंबर को घर से अयोध्या जाने के लिए निकला था, जो वापस लौट कर नही आया। समाचार पत्रों में छपी खबर से जानकारी मिली कि एक अज्ञात शव मनकापुर पुलिस को मिला है। जिसका पीएम के बाद अंतिम संस्कार भी हो गया है। मनकापुर कोतवाली में दिखाए गए फोटो से लड़के की पहचान हुई। मृतक के पिता ने बताया कि बहू की मौत चार साल पहले हो चुकी है। मृतक बेटे के प्रद्युमन दस वर्ष व राघवेन्द्र आठ साल का है।

बहराइच के थाना विश्शेवरगंज में गुमशुदगी दर्ज

विश्वेश्वरगंज थाने की पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने दो दिन पहले गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसका मोबाइल 29 सितंबर से ही बंद बता रहा है। परिजन शव भी चाहते हैं और दोबारा पोस्टमार्टम भी चाहते है। इसलिए डीएम से मिलकर दोबारा पोस्टमार्टम कराना चाहते हैं। मृतक के पिता ने बताया कि उसके बेटे की हत्या विशेश्वर गंज में ही किसी ने करके शव को नहर में फेंक दिया। जो बहकर ज्यादा दूर चली आई और हम लोग जिंदा समझ कर उसकी तलाश करते रहे। प्रभारी कोतवाल प्रबोध कुमार ने बताया कि मृतक के पिता यहां आए थे जिन्हें नहर के पास ले जाया गया। वे लोग घटना अपने ही क्षेत्र में होने की बात करके डीएम से मिलकर शव खुदवाकर दोबारा मोस्टमार्टम कराना चाहते है। जिसके लिए नियमानुसार ही कार्रवाई हो सकती है। बिना उच्चाधिकारियों व न्यायालय के आदेश मिले शव को नहीं निकलवाया जा सकता है। घटना के अन्य तमाम बिंदुओं की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link